सोनू निगम के समर्थन में कॉमेडियन सुनील पॉल, भूषण कुमार को लताड़ा, कहा-'कमाल है अब ये सलमान गाएगा गाना '

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jun, 2020 11:40 AM

sunil pal burst out on bhushan kumar and says dont bother sonu nigam

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में  नेपोटिज्‍म को लेकर बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों के साथ-साथ अब कई स्टार्स ने भी ये माना कि इंडस्‍ट्री में स्‍टार किड्स को आगे बढ़ाया जाता है जबकि बाहर से आने वाले एक्टरेस को...

मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद एक बार फिर इंडस्ट्री में  नेपोटिज्‍म को लेकर बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोगों के साथ-साथ अब कई स्टार्स ने भी ये माना कि इंडस्‍ट्री में स्‍टार किड्स को आगे बढ़ाया जाता है जबकि बाहर से आने वाले एक्टरेस को आउटसाइडर की तरह ही ट्रीट किया जाता है। वहीं 
सुशांत की मौत के बाद सिंगर सोनू न‍िगम ने कहा था कि अब म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से भीकिसी सिंगर के सुसाइड करने की खबर आ सकती हैं।

PunjabKesari

उन्‍होंने कहा था कि म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री बड़ा माफिया है। वहीं कल एक और वीडियो जारी कर सोनू ने भूषण का नाम लेकर धमकी दी कि अगर उन्‍होंने उनसे (सोनू) पंगा ल‍िया गया तो वह भूषण एक ऐसा वीडियो यूट्यूब पर शेयर करेंगे जिससे उन्‍हें दिक्‍कत हो जाएगी। अब इस मामले में मशहूर कमीडियन सुनील पाल सोनू के समर्थन में उतरे।  सुनील पोल ने एक वीडियो के जरिए भूषण कुमार को जोरदार फटकार लगाई।  

PunjabKesari

उन्‍होंने कहा 'भूषण कुमार द ग्रेट, टी-सीरीज ओनर। लोग तुम्‍हारे पैर छूते हैं और खुशी से अपने आप को स्‍टार समझते हैं कि मैंने पद्मभूषण छुआ है। भाई, सोनू निगम को प्रताड़ित करना छोड़ दे। सोनू निगम गॉड ऑफ म्‍यूजिक है, अच्‍छे इंसान हैं। तन, मन, धन, फन, सब कुछ दिया है उन्‍हें ईश्‍वर ने। वह किसी कंपनी के मोहताज नहीं हैं। वह अपने आप में इंडस्‍ट्री हैं।'

PunjabKesari

सुनील ने आगे कहा- 'यह मत भूलो कि गुलशन कुमार जी ने अलग-अलग कंपनियों के गाने डब कराके, कवर वर्जन बना-बना के टी-सीरीज का नाम लगाकर बेचे थे। तब कहां गई थी तुम्‍हारी इंसानियत? चोरियां कर-करके तुमने अपनी तिजोरियां भरी हैं और तुम सोनू निगम को उल्‍टा-सीधा बोलते हो। बड़े-बड़े आर्टिस्‍टों के लिए कभी आपका थैंक्‍यू निकला? सोनू का गाया गाना हैंगओवर सलमान खान से डब करा देते हो।

PunjabKesari

किसी से पूछते हो? कमाल है यार। पापा जिंदा होते तो तुम्‍हें दो थप्‍पड़ लगाते।' काॅमेडियन ने आगे कहा-'नेपोटिज्‍म, ग्रुपिइज्‍म क्यों करते हो? होश में आ जाओ भूषण कुमार। याद रखना हर बुराई का अंत होता है। तेरे पापा ने टी-सीरीज को खड़ा किया है, उसकी इज्‍जत कर। किन सिंगरों से गाने गवाता है, बीमार सिंगरों से? ऑरिजनल किसी की काम करने की औकात है नहीं, रीमिक्‍स बनाते हो। शर्म करो। बच्‍चे हो, बच्‍चे रहो। बाप बनने की कोशिश मत करो।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!