गजब...छात्र ने परीक्षा में झेलम युद्ध का किया ऐसा वर्णन, पढ़ते ही लोगों की छूट गई हंसी

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Nov, 2024 04:40 PM

student wrote hilarious answer in examination

:  परीक्षा में अनाप-शनाप लिखना, गाने लिखना या फिर महबूबा के नाम खत लिखना जैसे लेटर अक्सर देखने को मिलते हैं। ये लेटर्स भले ही लोगों को मनोरंजन लगता है लेकिन इससे अध्यापक सदमे में जाते-जाते बचते हैं। टीचर्स के सामनेछात्रों की जब इस तरह की हरकतें आती...


मुंबई:  परीक्षा में अनाप-शनाप लिखना, गाने लिखना या फिर महबूबा के नाम खत लिखना जैसे लेटर अक्सर देखने को मिलते हैं। ये लेटर्स भले ही लोगों को मनोरंजन लगता है लेकिन इससे अध्यापक सदमे में जाते-जाते बचते हैं। टीचर्स के सामनेछात्रों की जब इस तरह की हरकतें आती हैं तो एक बार को वो भी सोचते होंगे कि वो टीचर क्यों बने। इस तरह की हरकतें ज्यादातर बैकबेंचर करते हैं। अब ऐसा ही नमूना एक बार फिर हाजिर है। दरअसल, एक छात्र ने परीक्षा में एक प्रश्न के उत्तर में ऐसी खिचड़ी पकाई है कि पढ़ने वाले तो एंजॉय करेंगे, लेकिन टीचर को जरूर एंग्जायटी हो गई होगी। आइए डालते हैं इस होनहार छात्र के इस मजेदार उत्तर पर एक नजर...

 

 

यह मामला है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीए की परीक्षा का है जहां एक छात्र ने एक सवाल का ऐसा उत्तर लिखा है कि टीचर को फेल काटकर उसे फिसड्डी लिखने पर मजबूर होना पड़ा। आंसर शीट के अनुसार, यह परीक्षा बीती 14 अक्टूबर को हुई थी। सवाल था 'झेलम के युद्ध के बारे में 300 शब्दों में वर्णन कीजिए।' अब इस छात्र ने ऐसा जवाब लिखा जिसे हम भी यहां नहीं लिख सकते हैं।

कमाल की बात तो यह है कि टीचर ने इस छात्र को 80 में से 7 मार्क्स भी दिए हैं।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!