मुकम्मल हुई Splitsvilla X5 फेम रुशाली- हर्ष की मोहब्बत, बीच किनारे घुटने पर बैठ लेडीलव को पहनाई अंगूठी

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Mar, 2025 04:22 PM

splitsvilla x5 couple rushali yadav and harsh arora getting engaged

बी-टाउन में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। अब तक कई स्टार्स अपने प्यार संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब इस लिस्ट में एक और कपल का नाम जुड़ गया है। ये कपल हैं Splitsvilla X5 फेम रुशाली यादव और हर्ष अरोड़ा।  Splitsvilla X5 फेम इस कपल ने आज (1...

मुंबई: बी-टाउन में इस समय शादी का सीजन चल रहा है। अब तक कई स्टार्स अपने प्यार संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब इस लिस्ट में एक और कपल का नाम जुड़ गया है। ये कपल हैं Splitsvilla X5 फेम रुशाली यादव और हर्ष अरोड़ा।  Splitsvilla X5 फेम इस कपल ने आज (1 मार्च) को सगाई कर ली है।

PunjabKesari

इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें कपल ने इंस्टा पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीरों में हर्ष को घुटनों पर बैठ रुशाली को रिंग पहनाते देखा जा सकता है। कुछ तस्वीरों में कपल एक-दूजे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो हर्ष व्हाइट पैंट-शर्ट में हैंडमस लग रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं रुशाली येलो ड्रेस में प्यारी लग रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कपल ने लिखा-"बिल्कुल परफेक्ट नहीं, लेकिन बस हमारी तरह परफेक्ट ❤️@truediamond.official का तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने यह खूबसूरत और खास रिंग बनाई। यह सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि मेरे दिल का हिस्सा है—हमेशा के लिए ❤️💍"

PunjabKesari

स्प्लिट्सविला के दौरान दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बना, जो शो के बाद भी बरकरार रहा। उनकी प्रेम कहानी, जो लाखों लोगों के सामने खुली, समय की कसौटी पर खरी उतरी और उन्हें फैंस के लिए सबसे प्रिय जोड़ियों में से एक बना दिया।

 

PunjabKesari

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!