साउथ एक्टर Sharwanand ने रक्षिता रेड्डी संग जयपुर में लिए सात फेरे, देखें शादी की तस्वीरें

Edited By Varsha Yadav, Updated: 05 Jun, 2023 11:09 AM

south actor sharwanand married rakshita see wedding photos

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शारवानंद ने रक्षिता रेड्डी के साथ शादी कर ली है। देखें शादी की इनसाइड फोटोज...

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शारवानंद ने रक्षिता रेड्डी के साथ शादी कर ली है। दोनों ने 3 जून 2023 को पूरे रीति-रिवाजों के साथ जयपुर में हमेशा के लिए एकदूजे का हाथ थाम लिया है। इस शादी में साउथ के पॉपुलर एक्टर्स के साथ कई दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने भी शिरकत की। जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

साउथ एक्टर शारवानंद ने रक्षिता रेड्डी संग की शादी
शरवानंद और रक्षिता की शादी बेहद धूमधाम से हुई, जिसमें राम चरण, सिद्धार्थ, निर्माता वामसी और कई नेताओं भी पहुंचे। वहीं फैंस की निगाहें राम चरण के लुक पर अटक गई हैं। शादी की तस्वीरों में राम चरण कभी नए नवेले जोड़े को आशीर्वाद दे रहे हैं तो कहीं मेहमानों के साथ सेल्फी क्लिक करवा रहे हैं। 

 

बता दें कि शारवानंद और रक्षिता की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुक्रवार को ही शुरू हो गए थे, जिसमें कपल ने हल्दी की रस्मों को बेहद मस्ती भरे अंदाज में निभाया। गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में दोनों ने सगाई की थी। जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!