भाभी से ऐश्वर्या राय की अनबन! ननंद संग रिश्ते पर उठी उंगली तो श्रीमा राय ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Nov, 2024 03:33 PM

shrima rai reply amid ongoing speculations about her rift with aishwarya rai

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बी-टाउन के गलियारों में  ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें छाईं हुईं हैं। मगर इस पर दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है। इन खबरों के बीच ऐश्वर्या और...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बी-टाउन के गलियारों में  ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें छाईं हुईं हैं। मगर इस पर दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है। इन खबरों के बीच ऐश्वर्या और उनकी भाभी श्रीमा राय के बीच के तल्ख रिश्तों ने अफवाहों का बाजार गर्म गर्म कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल, श्रीमा राय ने पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने श्वेता बच्चन को शुक्रिया कहा था। इस पोस्ट के बाद से ऐश्वर्या के अपनी भाभी श्रीमा के साथ रिश्ते पर सवाल उठ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ऐश्वर्या की अपनी भाभी श्रीमा से भी नहीं बन रही है। इसी बीच श्रीमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सब साफ कर दिया है।

PunjabKesari

श्रीमा ने अपने पोस्ट में लिखा-'फैक्ट, मेरा बर्थडे 21 नवंबर को था और  हमेशा की तरह मुझे फूल भेजे गए। मैंने उनलोगों को शुक्रिया भी कहा। एक ब्लॉगर/कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं बैंकर रही हूं. मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं।साल 2017 के बाद से मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू की थी।मैंने कभी किसी और के नाम के साथ बिजनेस शुरू नहीं किया है।'

PunjabKesari

श्रीमा ने आगे लिखा-'मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि यही फैक्ट्स हैं। मैंने अपने दम पर कई साल से एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपना एक इंडिपेंडेंट करियर बनाया है। एक महिला होने के नाते मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा अगर कोई इस फैक्ट को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश करे तो। इसकी गवाही मेरे हसबैंड, मेरी सासु मां और मेरे पैरेंट्स भी दे सकते हैं। एक मां होने के नाते ये क्लियर करना मेरे लिए बहुत जरूरी है जहां मेरा नाम आ रहा।' श्रीमा के इस पोस्ट के बाद से जरुर उनपर सवाल उठाने वालों को मुंह बंद हो गया होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!