कफन तैयार रखो.कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर हुई ठायं-ठायं,भुल्‍लर गैंग के जेंटा ने ली जिम्मेदारी

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Feb, 2025 10:52 AM

shooting outside punjabi singer prem dhillon canada residence

पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। खबर है कि  कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढ‍िल्‍लों के घर पर गोलीबारी हुई है।कुछ हमलावरों ने सिंगर के बंगले पर फायरिंग की और फरार हो गए। वारदात के बाद जहां कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां...

मुंबई: पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से एक और दिल दहला देने वाली खबर आई है। खबर है कि  कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढ‍िल्‍लों के घर पर गोलीबारी हुई है।कुछ हमलावरों ने सिंगर के बंगले पर फायरिंग की और फरार हो गए। वारदात के बाद जहां कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्‍मेदारी लेते हुए एक पोस्‍ट भी वायरल हो गया है। फायरिंग के बाद आरोपियों ने एक पोस्ट शेयर कर घटना की जिम्मेदारी ली। भुल्लर गैंग ने अपने कथ‍ित पोस्ट में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला का भी नाम लिया है जिनकी 2022 में पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

PunjabKesari

घटना की जिम्‍मेदारी लेने वाला सोशल मीडिया पोस्ट पंजाबी में है। इसमें लिखा गया है-'मैंने इसे टालने की कई बार कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सबसे पहले तो वह सिद्धू मूसेवाला के साथ आया। उन्‍हें साइन किया और फिर जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलकर सिद्धू को धमकी देकर कॉन्‍ट्रैक्‍ट तोड़ा। फिर उनके नुकसान पर भी उंगली उठाई। इसमें सिद्धू की मौत का मजाक उड़ाया और सहानुभूति के लिए एक गाना भी बनाया।'

PunjabKesari


इस पोस्‍ट में आगे कहा- 'वह सिद्धू को अपना बाप मानता था लेकिन बाप की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर आने लगा। अब उसने हमारे विरोधी (केवी ढिल्लों) को गाना दे दिया। मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है। ये बस आखिरी चेतावनी है। अगर तुम अब भी नहीं सुधरे, तो तुम जहां भी भागोगे, तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा पाएगा। फिर चाहे तुम कनाडा चले जाओ या कहीं और। मैं तुम्हें मार कर दिखा दूंगा।'

 

PunjabKesari

पोस्‍ट के आख‍िर में लिखा- 'उसने तुम्हारे जैसे सांप को अपने पास रखा। उसे किसी दुश्मन की क्या जरूरत थी। अपना 'कफन' तैयार रखो।'

 बीते साल सितंबर में, कनाडा के वैंकूवर में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर भी गोलीबारी की गई थी। तब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने वारदात की जिम्मेदारी ली थी। नवंबर 2023 में बिश्नोई ने ही कनाडा में सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर पर भी गोलीबारी करवाई थी। इन दोनों मामलों में सिंगर्स की सलमान खान से नजदीकी को कारण बताया गया था।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!