ब्रेकअप के बाद उठा शादी से भरोसा: जिंदगी भर कुंवारी रहेगी Himanshi Khurana! कभी आसिम के प्यार के खातिर तोड़ी थी सगाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Nov, 2024 02:57 PM

shadi ka chapter close hai himanshi khurana spoke about her marriage plans

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों जहां हिमांशी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटा। एक्ट्रेस के पिता को पुलिस ने सरकारी अधिकारी से बतमीजी करने के चलते...

मुंबई:सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिमांशी खुराना इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों जहां हिमांशी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटा। एक्ट्रेस के पिता को पुलिस ने सरकारी अधिकारी से बतमीजी करने के चलते गिरफ्तार किया। इन सब खबरों के बीच हिमांशी खुराना ने अब खुलासा किया है की वह कभी जिंदगी में शादी नहीं करेंगी लेकिन क्यूं जानिए इस रिपोर्ट में।

PunjabKesari

 एक इंटरव्यू के दौरान हिमांशी खुराना से पूछा गया कि उनका शादी को लेकर क्या प्लान है? जवाब में हिमांशी ने जिंदगी भर शादी ना करने का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि शादीवाला चैप्टर क्लोज़ है मेरा अब। 

PunjabKesari

हिमांशी के माता-पिता ने ही शादी न करने की सलाह दी थी क्योंकि उनके शादी से जुड़े अपने बुरे अनुभव थे। माता-पिता की शादी और चिंता की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया। हिमांशी के इस फैसले को सुन लोगों का मानना है की आसिम रियाज संग ब्रेकअप और दिल टूटने के बाद शायद एक्ट्रेस ने यह निर्णय लिया।

PunjabKesari

 

आसिम के प्यार की खातिर तोड़ी थी सगाई 

बता दें हिमांशी खुराना ने आसि रियाज के लिए अपनी मंगनी तोड़ी और नेशन टेलीविजन पर दोनों एक दूजे को प्रपोज भी किया था। धर्म अलग होने के चलते हिमांशी और आसिम पिछले साल 2023 में अलग हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!