Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 03:24 PM
'हीरामंडी' एक्ट्रेस संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में संजीदा शेख ने जबरदस्त फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। सामने आईं तस्वीरों में संजीदा रेड कलर का डीपनेक और स्लीव्लेस टॉप पहने नजर आ रही हैं।...
मुंबई: 'हीरामंडी' एक्ट्रेस संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में संजीदा शेख ने जबरदस्त फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। सामने आईं तस्वीरों में संजीदा रेड कलर का डीपनेक और स्लीव्लेस टॉप पहने नजर आ रही हैं।
इस टाॅप के साथ उन्होंने मल्टीकलर प्रिंटेड स्कर्ट पेयर की है। कानों में मैचिंग स्टड्स और खुले बालों के साथ संजीदा ने अपना लुक कंपलीट किया है। बेड पर लेटे, टेलीफोन कान में लगाए एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। एक तस्वीर में संजीदा शेख चाय के कप के साथ भी पोज देती दिखीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
काम की बात करें तो संजीदा शेख ने 'क्या होगा निम्मो का', 'कयामत' और 'इश्क का रंग सफेद' जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है।
इसके अलावा संजीदा मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आ चुकी हैं।