'नाजायज है रुपाली गांगुली का बेटा,मेरे पास सबूत हैं..'अनुपमा' की सौतेली बेटी ने फिर तार-तार की घर की इज्जत

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2024 10:50 AM

rupali ganguly son was born illegitimately actress stepdaughter shocking claim

'अनुपमा' सीरियल की तरह असल जिंदगी में भी रुपाली गांगुली की जिंदगी में तूफान आ गया है। रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी आए दिन एक्ट्रेस पर कई आरोप लगा रही है जिसे सुन हर फैन शॉक्ड हो गया है। दरअसल, रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा की ये दूसरी शादी...

मुंबई: 'अनुपमा' सीरियल की तरह असल जिंदगी में भी रुपाली गांगुली की जिंदगी में तूफान आ गया है। रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी आए दिन एक्ट्रेस पर कई आरोप लगा रही है जिसे सुन हर फैन शॉक्ड हो गया है। दरअसल, रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा की ये दूसरी शादी है।

PunjabKesari

उनकी पहली शादी से एक बेटी भी है जिनका नाम ईशा वर्मा है। पहले जहां ईशा ने रूपाली पर घर तोड़ने, उनकी मां के बिस्तर पर सोने की इल्जाम लगाए थे। वहीं अब एक बार फिर ईशा ने घर की इज्जत तार तार कर दी है। ईशा ने कहा की रुपाली का बेटा प्री मैच्योर नहीं था बल्कि वह नाजायज है। 

PunjabKesari

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि पिता ने कभी भी उनकी कस्टडी के लिए कोई भी लड़ाई नहीं की और हमेशा से नजर अंदाज किया है। पापा काफी अब्यूसिव थे और बचपन में उनके लिए खड़े भी नहीं रहे। वह काफ़ी बायपोलर थे। रूपाली गांगुली उनको दवाई देती थी और पापा एक दिन बहुत ज्यादा गुस्से में थे और कभी डरावने भी लगते थे।

PunjabKesari

ईशा ने बताया कि मेरे पिता मां को दो बार तलाक के पेपर देकर इंडिया चले गए थे। उन्होंने किसी को बताया भी नहीं और उनकी शादी की खबर हमें न्यूज़ से पता चली। जब हम भारत आते तो हमें यह कहा जाता कि तुम्हारे पापा तुमसे मिलना नहीं चाहते लेकिन तब वह रूपाली के साथ थे और उनका बेटा भी नाजायज है।

PunjabKesari

ईशा ने बताया कि रूपाली गांगुली और उनके पिता अश्विन कहते हैं कि उनका बेटा प्री मैच्योर हुआ है लेकिन यह सब झूठ है और उनकी शादी फरवरी में हुई थी।न बच्चा अगस्त में हो गया। इस बात का मेरे पास पूरा सबूत है।


जहां एक करफ ईशा रुपाली गांगुली पर आए दिन इल्जाम लगा रही हैं। वहीं दूसरी अभी तक इन आरोपों पर रूपाली ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!