Hina Khan की मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने के बाद अब Rozlyn Khan ने दी सफाई, कहा – बस सच जानना चाहती थी

Edited By Mehak, Updated: 21 Feb, 2025 01:19 PM

rozlyn khan gave clarification on hina khan

अभिनेत्री रोज़लिन खान हिना खान के कैंसर डायग्नोसिस पर सवाल उठाने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने हिना की मेडिकल रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर साझा कर दावा किया कि उन्हें Stage 3 नहीं, बल्कि Stage 2 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। रोज़लिन ने सफाई देते हुए...

बाॅलीवुड तड़का : अभिनेत्री हिना खान के कैंसर डायग्नोसिस पर सवाल उठाने के बाद रोज़लिन खान सुर्खियों में आ गई हैं। मामला तब बढ़ गया जब रोज़लिन ने कथित तौर पर हिना की मेडिकल रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर साझा कर दीं और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हिना को Stage 3 नहीं, बल्कि Stage 2 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है।

रोज़लिन ने दी सफाई, कहा – बस सच जानना चाहती थी

एक इंटरव्यू में रोज़लिन खान ने बताया कि उन्होंने यह सिर्फ यह जानने के लिए किया कि हिना को वास्तव में Stage 3 कैंसर है या नहीं और वे इतनी जल्दी रिकवर हो कैसे गईं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनका मकसद सुर्खियों में आना होता, तो वे हिना की रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर साझा नहीं करतीं।

हिना की गोपनीयता का रखा ध्यान

रोज़लिन ने दावा किया कि उन्होंने हिना की रिपोर्ट्स दो बार चेक की हैं, और उनके अनुसार हिना को Stage 2 कैंसर हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि गोपनीयता बनाए रखने के लिए उन्होंने हिना की सभी रिपोर्ट्स साझा नहीं की।

हिना खान ने नहीं दिया कोई जवाब

अब तक हिना खान ने रोज़लिन के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वे समुद्र किनारे रिलैक्स करती नजर आईं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'Just living my life..#QueenSize बहुत सारा प्यार, Spread Love।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!