BB 19 में रोमांस का तड़का! बसीर की गोद में दिखीं नेहल, घरवालों के चौंकने वाले रिएक्शन

Edited By Rahul Rana, Updated: 21 Oct, 2025 06:16 PM

romance erupts in bb 19 nehal is seen in basir s lap shocking the housemates

बिग बॉस 19 के घर में अब तक जहां गहमागहमी और बहसों का माहौल था, वहीं अब शो में रोमांस की ताज़ी हवा बहने लगी है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में कंटेस्टेंट बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच बढ़ती नजदीकियां साफ देखी जा सकती हैं। गार्डन एरिया में दोनों की कैमरे...

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के घर में अब तक जहां गहमागहमी और बहसों का माहौल था, वहीं अब शो में रोमांस की ताज़ी हवा बहने लगी है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में कंटेस्टेंट बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच बढ़ती नजदीकियां साफ देखी जा सकती हैं। गार्डन एरिया में दोनों की कैमरे पर कोज़ी होती तस्वीरें सामने आने के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है।

शो में रोमांस की शुरुआत
गॉर्डन में बैठकर मस्ती कर रहे बसीर की गोद में नेहल को आराम फरमाते हुए देखा गया। दोनों के बीच की केमिस्ट्री इस हद तक दिखी कि बाकी घरवाले भी हैरान रह गए। शो की कंटेस्टेंट कुनिका लाल ने मौके को भांपते हुए दोनों को चुटकी लेते हुए कहा, "पल को जी लो, फ्यूचर की टेंशन मत लो।" नेहल के चेहरे पर शर्म की लाली और बसीर की मुस्कान ने दर्शकों को भी सोच में डाल दिया कि क्या यह रिश्ता असली है या फिर गेम का हिस्सा?

दोस्ती बदली ग्रुप में, आया प्यार का एंगल?
नेहल पहले फरहाना के साथ नजर आती थीं, लेकिन अमाल मलिक और फरहाना के बीच विवाद के बाद नेहल ने ग्रुप बदल लिया और अब वह बसीर-अमाल के साथ ज्यादा समय बिताने लगी हैं। फरहाना पहले ही यह दावा कर चुकी हैं कि नेहल, बसीर को पसंद करती हैं — और अब यह बात कैमरे पर साफ नजर आने लगी है।

घरवालों के रिएक्शन
बसीर और नेहल के इस लव एंगल पर घर के बाकी सदस्य भी अब चर्चा में जुट गए हैं। गौरव खन्ना ने फरहाना से कहा कि उन्हें बसीर के साथ अपनी दोस्ती एक हफ्ता और निभानी चाहिए थी, जिससे शायद चीजें अलग होतीं। वहीं, फरहाना ने दो टूक कहा कि बिग बॉस में बने रहने के लिए लोग अक्सर लव एंगल का सहारा लेते हैं।

दर्शक भी कर रहे हैं सवाल
सोशल मीडिया पर फैंस ने भी बसीर और नेहल की इस नजदीकी पर अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है। कुछ लोग इसे प्यार मान रहे हैं, तो कई इसे स्ट्रैटेजी बता रहे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री नैचुरल लग रही है, जबकि कुछ ने इसे स्क्रिप्टेड बताया।

क्या यह लव एंगल शो में देगा नया मोड़?
बिग बॉस में रिश्तों का बनना और बिगड़ना नया नहीं है, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी तब और बढ़ जाती है जब दो कंटेस्टेंट के बीच प्यार का माहौल दिखता है। अब देखना ये होगा कि नेहल और बसीर का ये रिश्ता शो में किस मोड़ तक पहुंचेगा — क्या ये लव स्टोरी आगे बढ़ेगी या यह सिर्फ कंटेंट का हिस्सा थी?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!