स्ट्रोक से मशहूर एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन का निधन, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Mar, 2025 11:45 AM

richard chamberlain dies at the age of 90 due to storke

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म जगत के एक दिग्गज एक्टर का निधन हो गया है। टीवी और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन अब हमारे बीच नहीं रहे। रिचर्ड चेम्बरलेन के निधन की खबर से फिल्म...

विदेश: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म जगत के एक दिग्गज एक्टर का निधन हो गया है। टीवी और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन अब हमारे बीच नहीं रहे। रिचर्ड चेम्बरलेन के निधन की खबर से फिल्म जगत में मातम पसर गया है।

PunjabKesari

 

एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।एक्टर के एक दोस्त ने पीपल को बताया है कि एक्टर ने 29 मार्च को रात 11:15 बजे आखिरी सांस ली । हवाई के वैमानलो में स्ट्रोक के बाद रिचर्ड चेम्बरलेन ने दम तोड़ा है। 

PunjabKesari

 

रिचर्ड चेम्बरलेन ने 1960 के दशक में एनबीसी मेडिकल ड्रामा में डॉ. किल्डारे के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा उन्हें शोगुन और द थॉर्न बर्ड्स जैसी मिनीसीरीज़ में भी उनके किरदारों के लिए तारीफें मिली थीं। साल 2003 में एक्टर ने अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकार की थी।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bangalore

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!