Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Mar, 2025 11:45 AM

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म जगत के एक दिग्गज एक्टर का निधन हो गया है। टीवी और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन अब हमारे बीच नहीं रहे। रिचर्ड चेम्बरलेन के निधन की खबर से फिल्म...
विदेश: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म जगत के एक दिग्गज एक्टर का निधन हो गया है। टीवी और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन अब हमारे बीच नहीं रहे। रिचर्ड चेम्बरलेन के निधन की खबर से फिल्म जगत में मातम पसर गया है।
एक्टर रिचर्ड चेम्बरलेन ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।एक्टर के एक दोस्त ने पीपल को बताया है कि एक्टर ने 29 मार्च को रात 11:15 बजे आखिरी सांस ली । हवाई के वैमानलो में स्ट्रोक के बाद रिचर्ड चेम्बरलेन ने दम तोड़ा है।

रिचर्ड चेम्बरलेन ने 1960 के दशक में एनबीसी मेडिकल ड्रामा में डॉ. किल्डारे के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा उन्हें शोगुन और द थॉर्न बर्ड्स जैसी मिनीसीरीज़ में भी उनके किरदारों के लिए तारीफें मिली थीं। साल 2003 में एक्टर ने अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकार की थी।