चेहरे पर लगाया केक फिर सिर को चूमा...लेडी लव के बर्थडे से पहले ही रणबीर ने मनाया जश्न, सादे कुर्ते और माथे पर बिंदी लगाए प्यारी लगी आलिया

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 01:23 PM

ranbir kapoor celebrates alia bhatt s birthday with cake and kisses

आलिया भट्ट अपने स्टाइल और ब्यूटी के लिए अलग पहचान रखती हैं। दरअसल, 15 मार्च को आलिया 32 साल की होने जा रही हैं। अब हसीना ने पैप्स के साथ अपना प्री- बर्थडे सेलिब्रेशन किया। ऐसे में उन्होंने मीडिया के साथ केक कटिंग की और उनसे बातचीत की।इस दौरान आलिया...


मुंबई: आलिया भट्ट अपने स्टाइल और ब्यूटी के लिए अलग पहचान रखती हैं। दरअसल, 15 मार्च को आलिया 32 साल की होने जा रही हैं। अब हसीना ने पैप्स के साथ अपना प्री- बर्थडे सेलिब्रेशन किया। ऐसे में उन्होंने मीडिया के साथ केक कटिंग की और उनसे बातचीत की।

PunjabKesari

इस दौरान आलिया पति रणबीर कपूर के साथ दिखी जहां उनका सादगी भरा अंदाज दिल जीत गया। सादे से कुर्ते में ही कपूर खानदान की बहू का अंदाज बेहद प्यारा लगा।  रणबीर कपूर भी उन्हें सबसे सामने प्यार से किस कर बैठे।  

PunjabKesari

लुक की बात करें तो आलिया सादा सा कुर्ता पहनकर आईं। इस सूट पर सफेद फूलों वाला प्रिंट है, तो साथ में उन्होंने वाइट पैंट्स स्टाइल की। जहां वी नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स वाले बिना किसी हैवी कढ़ाई वाले सिंपल कुर्ते में आलिया की सादगी साफ झलकी और वह बेहद सुंदर लगीं।

PunjabKesari

तभी तो रणबीर ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया। उन्होंने बिना किसी तामझाम के बस एक रिंग पहनी और हीरे के ईयररिंग्स अलग ही चमक बिखेर गए।इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर के सैंडल वियर किए।उन्होंने पिंक लिप्स के साथ खूब सारा ब्लश लगाया, जो उन्हें नेचुरल ग्लो दे गया। साथ ही खुले बालों किए हसीना की काली छोटी- सी बिंदी पर भी निगाह अटक गई।

PunjabKesari

 रणबीर ऑल वाइट लुक में दिखे। एक्टर ने सफेद शर्ट के साथ सफेद पैंट पहनी। साथ ही मैचिंग जूते पहन काला चश्मा लगाया।

PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!