Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Oct, 2024 02:53 PM
सुपरस्टार रजनीकांत इस समय चेन्नई के अपोल हाॅस्पिटल में हैं। सोमवार 30 सितंबर की देर रात अचानक तबीयत खराब होने पर रजनीकांत को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। खबर है कि रजनीकांत के पेट के निचले हिस्से में स्टेंट...
मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत इस समय चेन्नई के अपोल हाॅस्पिटल में हैं। सोमवार 30 सितंबर की देर रात अचानक तबीयत खराब होने पर रजनीकांत को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। खबर है कि रजनीकांत के पेट के निचले हिस्से में स्टेंट डाला गया है।
मंगलवार, एक अक्टूबर को 73 वर्षीय एक्टर की इलेक्टिव प्रक्रिया की गई। उनके पेट के निचले हिस्से में स्टेंट डाला गया। यह प्रक्रिया कैथ लैब में तीन विशेष डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की गई थी। फिलहाल रजनीकांत की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। रजनीकांत को अभी डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। वह दो-तीन दिन अस्पताल में ही रहेंगे।
पत्नी का रिएक्शन
लता ने को बताया कि सोमवार रात पेट में दर्द होने के बाद रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, अब सब ठीक है।
क्या है इलेक्टिव प्रोसिजर
इलेक्टिव प्रोसिजर एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें हार्ट संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए अपनाया जाता है। इसके जरिए हार्ट संबंधी बीमारियों के लक्षणों को कम किया जाता है। Elective Cardiac Procedure में बाईपास सर्जरी, पेसमेकर इम्प्लांटेशन और एंजियोप्लास्टी आती है।
प्रोफेशनल फंट की बात करें, तो रजनीकांत जल्द ही फिल्म 'वेट्टियन' में नजर आएंगे जो 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं।