फैमिली के साथ पिकनिक पर निकली Priyanka Chopra, क्यूट मालती को ब्रेकफास्ट कराते दिखे पापा निक जोनस
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 29 May, 2023 01:45 PM
प्रियंका ने हाल ही में अपनी फैमिली के साथ संडे हॉलिडे के पिक्चर्स शेयर की हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं।
मुंबई। प्रियंका की लाइफ में जब से उनकी बेटी मालती की एंट्री हुई है, तब से एक्ट्रेस अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम अपनी बेटी को देती हैं। प्रियंका को पति निक और बेटी के साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। इसी के चलते एक्ट्रेस फिर से फैमिली की साथ पिकनिक पर निकल गईं हैं।
अब प्रियंका ने हाल ही में अपनी फैमिली के साथ संडे हॉलिडे के पिक्चर्स शेयर की हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं। इस पिक्चर में प्रियंका जेनिम ब्लू शर्ट, शॉर्ट्स और ब्लैक कैप में दिखाई दे रही हैं। पिसी कैमरे के सामने पीठ करके बैठी नजर आ रही हैं। निक जोनास उनके पास बैठे बेटी मालती को नाश्ता कराते नजर आ रहे हैं। मालती एक क्यूट सी मेट पर ग्रे फ्रॉक पहने बैठी दिखाई दे रही हैं। ये फैमिली पिक्चर काफी क्यूट लग रही है।
प्रियंका का फैमिली वुमन वाला ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आता है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज सिटाडेल और फिल्म लव अगेन रिलीज हुई है। अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग में लंदन में बिजी हैं। इस बीच समय मिलने पर वो अपनी फैमिली के साथ समय बिताना नहीं भूलतीं।
Related Story
मां का हाथ थाम स्कूल से निकलीं आराध्या: नए हेयरस्टाइल में छाईं बच्चन फैमिली की लाडली, बेटी पर खूब...
अभिनव ने शेयर की जुड़वा बेटियों संग प्यारी सी तस्वीर, पापा की बाहों में पहली बर्फबारी एंजाॅय करती...
'पापा को फोन करो..जेब खाली होने पर सैफ के बेटे इब्राहिम ने भिखारी के सामने जोड़े हाथ, जय श्री...
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के फैमिली फंक्शन में छाईं कृति सेनन:कबीर बहिया की बाहों में दिखीं एक्ट्रेस, साक्षी...
पति संग आउटिंग पर निकली पाॅप सिंगर रिहाना, बैगी जींस में दिखी स्टाइलिश दिखी हसीना
शाही शादी के खर्चों को लेकर परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-अगर किसी एक्टर या बिजनेसमैन से शादी...
चर्चा में हैं 'कुंडली भाग्य' फेम रुही चतुर्वेदी का क्यूट फोटोशूट, पत्नी के बेबी बंप पर टैटू लगाते...
बेटे के जन्म के बाद पहली बार आउटिंग करने निकलीं हैली बीबर, लैदर जैकेट और डेनिम जींस में हसीना का...
वेडिंग एनिवर्सरी पर पति विराट संग शाॅपिंग करने निकलीं अनुष्का, कैमरे से बचते-बचाते दिखे 'विरुष्का'
पति संग आउटिंग पर निकली कैटी पेरी,कटआउट फर मिनी ड्रेस में दिखीं बोल्ड