प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता एक बार फिर साथ दिखे, फैंस हुए खुश

Edited By Rahul Rana, Updated: 19 Oct, 2025 11:46 AM

priyanka chahar chaudhary and ankit gupta were seen together again fans were ha

टीवी की लोकप्रिय जोड़ी प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता भले ही अब एक्स कपल बन चुके हैं, लेकिन उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पल और यादें आज भी फैंस के चेहरों पर मुस्कान लेकर आती हैं। हाल ही में हुए एक खास आयोजन “सयभाग्य” इवेंट में ये दोनों एक बार फिर...

बॉलीवुड तड़का: टीवी की लोकप्रिय जोड़ी प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता भले ही अब एक्स कपल बन चुके हैं, लेकिन उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पल और यादें आज भी फैंस के चेहरों पर मुस्कान लेकर आती हैं। हाल ही में हुए एक खास आयोजन “सयभाग्य” इवेंट में ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आए, जिसे टीवी के चर्चित प्रोड्यूसर कपल सर्गुन मेहता और रवि दुबे ने आयोजित किया था।

एक्स कपल की केमिस्ट्री 
प्रियंका और अंकित की ऑन‑स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। भले ही उनकी निजी जिंदगी में रास्ते अलग हो गए हों, लेकिन इस इवेंट में दोनों की मौजूदगी ने साबित कर दिया कि उनके बीच अभी भी दोस्ताना और सम्मान कायम है। फैन्स के लिए यह पल बेहद खास था क्योंकि उन्होंने पहली बार दोनों को साथ हंसते‑खेलते देखा।

सयभाग्य इवेंट: सर्गुन मेहता और रवि दुबे का खास आयोजन
यह आयोजन टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों को एक साथ लाने वाला था। सर्गुन मेहता और रवि दुबे ने इस मौके पर मनोरंजन जगत के कलाकारों और टीम मेंबर्स को सम्मानित किया और भविष्य की योजनाओं का भी ऐलान किया। इस इवेंट में प्रियंका और अंकित के साथ कई अन्य सितारे भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कैमरे के सामने दिखा एक्स कपल का कूल और कॉन्फिडेंट अंदाज
प्रियंका और अंकित की दोस्ताना बॉन्डिंग और कैमरे के सामने सहज व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर जमकर प्यार और शुभकामनाएं दीं। कई लोगों ने लिखा कि भले ही ये कपल नहीं रहे, पर उनके बीच की दोस्ती और सम्मान कायम रहे, यही सबसे बड़ी जीत है।

आगे की राह और नए प्रोजेक्ट्स
जहां प्रियंका अपनी एक्टिंग करियर में नए मुकाम की ओर बढ़ रही हैं, वहीं अंकित भी खुद को नई दिशा दे रहे हैं। दोनों के नए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वे अपने फैंस को कुछ नया और खास दिखाएंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!