S.E.X वर्कर के इर्द-गिर्द घूमती है ये फिल्म, 17 मार्च को इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Edited By Mehak, Updated: 03 Mar, 2025 01:45 PM

oscar winning film will be released on this ott platform

97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) का आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ, जहां फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां एकजुट हुईं। इस साल, ऑस्कर को कॉमेडियन और टीवी होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट किया। इस बार फिल्म अनोरा ने धमाल मचाया और 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने...

बाॅलीवुड तड़का : 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) का आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ, जहां फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां एकजुट हुईं। इस साल, ऑस्कर को कॉमेडियन और टीवी होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट किया। इस बार फिल्म अनोरा ने धमाल मचाया और 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसमें बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी शामिल है।

क्या खास है फिल्म 'अनोरा' में?

आप सोच रहे होंगे कि अनोरा को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड क्यों मिला? तो इसका जवाब है, इसकी बेहतरीन कहानी और शानदार अभिनय। अनोरा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है, तो अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी, तो इसे जरूर देखिए।

फिल्म की रिलीज और पुरस्कार

अनोरा फिल्म पिछले साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। इसके बाद, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने में समय लगा। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस Mikey Madison को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Academy (@theacademy)

कहा देख सकते हैं फिल्म 'अनोरा'?

अनोरा अभी रेंट पर उपलब्ध है, जिसे आप एप्पल टीवी और अमेजन प्राइम वीडियो पर खरीदकर देख सकते हैं। साथ ही, ये फिल्म 17 मार्च से जियोहॉटस्टार पर भी रिलीज होने जा रही है। यह पहली बार होगा जब अनोरा इंडिया में किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक सेक्स वर्कर के बारे में है, जो एक अमीर रूसी आदमी से मिलती है और दोनों को प्यार हो जाता है। फिर वे शादी कर लेते हैं। लेकिन जब लड़के के परिवार को इस शादी के बारे में पता चलता है, तो वे न्यूयॉर्क आकर शादी को तुड़वाने की कोशिश करते हैं।

फिल्म में कौन-कौन हैं?

अनोरा में Mikey Madison, Paul Weissman, Yuriy Borisov और Lindsey Normington जैसे प्रमुख किरदारों में नजर आए हैं। इस फिल्म को Sean Baker ने डायरेक्ट किया है। अनोरा ने इस साल के ऑस्कर में अपना शानदार प्रदर्शन किया और कई अवॉर्ड्स जीते।

अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो 17 मार्च को जियोहॉटस्टार पर आप देख सकते हैं।

  


 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!