कैंसर से जंग हारे 'वन ट्री हिल' फेम पॉल टील,35 की उम्र में ली अंतिम सांस

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Nov, 2024 11:38 AM

one tree hill actor paul teal passes away at 35 due to cancer

'वन ट्री हिल' फेम हॉलीवुड एक्टर पॉल टील अब हमारे बीच नहीं रहे। 35 की उम्र वन ट्री हिल कैंसर से जंग हार गईं। एक्टर की मौत की खबर ने फैंस के साथ ही स्टार्स को भी हैरान कर दिया है। उनके करीबी दोस्त सुसान टोलर वाल्टर्स ने इस बात की पुष्टि की है।...

मुंबई: 'वन ट्री हिल' फेम हॉलीवुड एक्टर पॉल टील अब हमारे बीच नहीं रहे। 35 की उम्र वन ट्री हिल कैंसर से जंग हार गईं। एक्टर की मौत की खबर ने फैंस के साथ ही स्टार्स को भी हैरान कर दिया है। उनके करीबी दोस्त सुसान टोलर वाल्टर्स ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए पॉल टील ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके परिवार वाले सदमे में हैं। 

PunjabKesari

वाल्टर्स ने भी टील के बेहतरीन टैलेंट और पर्सनैलिटी की खूब तारीफ की है। जो लोग भी टील को जानते थे, उन्हें पता है कि वह एक बेहतरीन इंसान थे। वॉल्टर्स ने कहा पॉल टील का यूं दुनियां को छोड़कर चले जाना काफी दुखद है।

PunjabKesari


पॉल टील की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने इस दुखद घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और टील का श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा-'आप बहुत जल्दी हमें छोड़ गए, एक ऐसी लड़ाई में जिसे आपने पूरी बहादुरी से लड़ा जबकि एक हिस्सा अब भी आपके साथ चला गया है, मैं वादा करती हूं कि मैं उतनी ही मेहनत करूंगी।'

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे लिखा-'जितनी मेहनत आपने हर दिन जिंदगी जीने के लिए की थी ताकि मैं जीवन में खुशी पा सकूं। दुनिया लकी है कि उसे पॉल टील के साथ खास पल बिताने का मौका मिला और मैं सबसे ज्यादा लकी हूं क्योंकि मुझे तुम्हें अपना कहने का मौका मिला। मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Emilia Torello (@emiliatorello)

पॉल टील 2010 में आई हिट टीन रोमांस सीरीज 'वन ट्री हिल' के सीजन 7 में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, उन्होंने 2022 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'डीप वॉटर' में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ बेन एफ्लेक और एना डी आर्मस भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा टील कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं, जिनमें 'गुड बिहेवियर', 'आउटर बैंक्स' और 'द वॉकिंग डेड: वर्ल्ड बियॉन्ड' शामिल है। उनके हालिया प्रोजेक्ट्स में 'डेसेंडेंट: द राइज़ ऑफ द रेड' और 'लिली' शामिल हैं जो इस साल रिलीज हुए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!