बेटी के जन्म के बाद पहली बार रेड कार्पेट पर उतरीं एश्ले बेन्सन, बाॅडी हगिंग ड्रेस में New Mom ने दिखाया परफेक्ट फिगर

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 May, 2024 05:00 PM

new mom ashley benson flaunts her prefect figure in black halter styled dress

हाॅलीवुड स्टार एश्ले बेन्सन इस समय मदरहुड पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। 34 की एश्ले ने हाल ही में पति ब्रैंडन डेविस संग अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। फरवरी में कपल के घर नन्हीं शहजादी की किलकारी गूंजी जिसका नाम उन्होंने एस्पेन रखा।

लंदन: हाॅलीवुड स्टार एश्ले बेन्सन इस समय मदरहुड पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। 34 की एश्ले ने हाल ही में पति ब्रैंडन डेविस संग अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। फरवरी में कपल के घर नन्हीं शहजादी की किलकारी गूंजी जिसका नाम उन्होंने एस्पेन रखा।

PunjabKesari

वहीं बेटी के जन्म के बाद एश्ले को पहली बार किसी इवेंट में स्पाॅट किया गया। मौका था 31st Annual Race To Erase MS Gala का जो लाॅस एंजलिस में हो रहा था। इस दौरान हसीना का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो बेन्सन ने ब्लैक हाॅल्टर स्टाइल ड्रेस पेयर की थी। इस बाॅडी हगिंग ड्रेस में वह अपना कमाल का फिगर फ्लाॅन्ट कर रही थीं। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि हसीना ने 3 महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया है।

PunjabKesari

मिनिमल मेकअप, आइलाइनर,ब्राउन लिप्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। रेड कार्पेट पर एश्ले बेन्सन ने स्टाइलिश अंदाज में कई पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


बेन्सन ने अपने अविश्वसनीय पोस्ट-पार्टम फ्रेम को एक फिगर-हगिंग, ब्लैक हॉल्टर-स्टाइल वाली पोशाक में दिखाया, जो साटन सामग्री से बनी थी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!