सीक्रेट वेडिंग के 6 महीने बाद नरगिस फाखरी-टोनी बेग का पहला पब्लिक अपीयरेंस:लहंगे में खूबसूरत लगी हसीना तो सूट-बूट में खूब जचे पति टोनी

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Sep, 2025 09:02 AM

nargis fakhri makes first public appearance with husband tycon tony

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा लाइमलाइट में नहीं लाती। इसी साल फरवरी महीने में खबर आई थी कि नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और अमेरिका में रहने वाले बेजनेसमैन टोनी बेग के साथ शादी कर ली है। हालांकि इन खबरों पर एक्ट्रेस ने...

मुंबई: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा लाइमलाइट में नहीं लाती। इसी साल फरवरी महीने में खबर आई थी कि  नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और अमेरिका में रहने वाले बेजनेसमैन टोनी बेग के साथ शादी कर ली है। हालांकि इन खबरों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी साध रखी है। 

PunjabKesari

 

वहीं अब फराह खान ने उनकी गुपचुच की पोल खोल दी है। दरअसल, नगरिस मुंबई में एक इवेंट में पहुंची। इस दौरान टोनी बेग भी थे। ये शादी के बाद उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थीं। ऐसे में हर ओर कपल की फोटोज और उनकी शादी को लेकर बातें होने लगी हैं। 

PunjabKesari

दरअसल, पैप्स के सामने फराह ने टोनी से नरगिस को उनकी बीवी कहते हुए साथ खड़े होने के लिए कह दिया। बस फिर क्या था सबका ध्यान फराह की इस बात पर अटक गया। अब हर कोई लहंगा पहन पति के साथ पहली बार दिखींनगरिस की वेडिंग के बारे में जानना चाहता लेकिन एक्ट्रेस की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

PunjabKesari
हुआ यूं था कि फराह पैप्स के सामने पोज दे रही थीं। इतने ही नरगिस भी वहां आ गईं और उनके साथ खड़ी हो गईं और फिर पीछे से टोनी भी आए। जिन्हें देखते ही डायरेक्टर ने नरगिस की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपनी पत्नी के साथ खड़े हो। जिसे सुनते ही एक्ट्रेस हंस पड़ी। 

PunjabKesari


खैर, नरगिस का पहली अपीयरेंस के लिए सिलेक्ट किया गया लहंगा लुक भी लोगों का दिल जीत गया। वह डिजाइनर महिमा महाजन का खूबसूरत फ्लोरल लिजा लहंगा पहनकर आईं। एक्ट्रेस ने मिनिमल एलिमेंट्स ऐड करके ही खूबसूरत लुक दे दिया जिससे उनका मॉर्डन तड़के वाला देसी रूप दिल जीत गया।नरगिस ने लहंगे के साथ स्लीवलेस कॉर्सेट स्टाइल किया, जिसे हैंड एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया। इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन देकर थोड़ा डीप टच दिया और फिर पर्पल लेस से हाइलाइट कर दिया।

PunjabKesari

 

लहंगे के साथ हसीना पिंक फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टा ओढ़े दिखा। जिसका प्रिंट लहंगे से बड़ा है और इसके बॉर्डर पर लगे सुनहरे सितारे इसकी सुंदरता को निखार रहे हैं।उन्होंने गले में सुंदर डायमंड हार, कंगन, रिंग्स और इयररिंग्स के साथ क्लासी जूलरी पहनकर सजाया।

PunjabKesari

टोनी यहां ऑल ब्लैक लुक में आए। उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लेजर और ट्राउजर वियर किया और फॉर्मल शूज के साथ टाई लगाकर लुक को पूरा कर लिया। वहीं, फराह भी ब्लैक प्लाजो और साथ में वेस्ट कोट और उसके ऊपर कलरफुल फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लेजर पहने दिखी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!