किशोर कुमार के गाने पर मोनालिसा ने बनाई जबरदस्त Reel, वायरल हुआ वीडियो
Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 03:31 PM

प्रयागराज में महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं।उनके ढेरों फैंस हैं और लोग हर रोज़ सोशल मीडिया पर उनके नए वीडियो का इंतज़ार करते रहते हैं। हाल ही में मोनालिसा ने इंस्टा पर वीडियोज शेयर की। वीडियो में...
मुंबई: प्रयागराज में महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं।उनके ढेरों फैंस हैं और लोग हर रोज़ सोशल मीडिया पर उनके नए वीडियो का इंतज़ार करते रहते हैं। हाल ही में मोनालिसा ने इंस्टा पर वीडियोज शेयर की। वीडियो में
मोनालिसा ये वादा रहा गाने पर लिप्सिंग किया है। वी़डियो में वो सफेद शर्ट पहने और गले में मोतियों की माला दिख रही हैं। वह गालों पर होली के रंगों को लगाए, आंखों में चश्मा पहने हुए एक्सप्रेशन के साथ रील बनाती नज़र आ रही है। वायरल गर्ल अक्सर पुराने गानों पर ही रील बनाया करती हैं,जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।