मैं गुड़िया हसीना...स्ट्रैपलेस गाउन में एलिगेंट दिखीं Opal Suchata, 21 साल की मिस वर्ल्ड का नूर देख रह जाएंगे दंग

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Sep, 2025 02:11 PM

miss world 2025 winner opal suchata chuangsri looks elegant in strapless gown

2025 में मिस वर्ल्ड बनने वालीं ओपल सुचाता ​चुआंग्स्री ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट Example हैं। वैसे तो ओपल सुचाता ​चुआंग्स्री 21 साल की हैं लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस हर किसी को फेल करने का दम रखता है। वह ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वह हर लुक से...

लंदन: 2025 में मिस वर्ल्ड बनने वालीं ओपल सुचाता ​चुआंग्स्री ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट Example हैं। वैसे तो ओपल सुचाता ​चुआंग्स्री 21 साल की हैं लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस हर किसी को फेल करने का दम रखता है। वह ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वह हर लुक से लाइमलाइ लूट ले जाती हैं।

PunjabKesari

 

 लेटेस्ट फोटोज में भी ओपल स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनकर ऐसा रूप दिखाया जैसे वो कोई गुड़िया हों।

PunjabKesari

ओपल स्ट्रैपलेस ड्रेस में काफी एलिगेंट लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने जो जूलरी पेयर की है वो भी एकदम परफेक्ट है। 

PunjabKesari

ओपल का साटन का गाउन प्लेन जरूर है लेकिन लुक में स्पेशल इफेक्ट डालने के लिए गाउन के टॉप पोर्शन और वेस्ट एरिया पर ड्रेपिंग वाला स्टाइल दिख रहा है। ओपल गले में वो चमचमाचता हुआ नेकपीस पहनी दिख रही हैं जो कि डायमंड का लगता है।

PunjabKesari

नेकलेस पर लगा येलो स्टोन उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है।कान में भी वो मैचिंग इयररिंग्स पहनी दिखी। ब्रेसलेट और हाथ में बड़े- से डॉयमंड वाली अंगूठी पहनकर हसीना गजब की लगीं।ओपल ने ड्पेस के साथ मैटेलिक गोल्ड टोन वाली हील्स पहनी दिखीं। फैं उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!