प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के 1 महीने बाद मशीन गन केली से अलग हुईं मेगन फॉक्स, दूसरी महिलाओं के साथ मैसेज बना ब्रेकअप की वजह

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Dec, 2024 04:16 PM

megan fox leaves machine gun after read his text messages with other women

मेगन फॉक्स ने रैपर मशीन गन केली से अपनी राहें अलग कर ली हैं। मेगन ने प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के 1 महीने बाद ही मशीन गन केली से ब्रेकअप कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के दौरान दोनों का ब्रेकअप हुआ है।

लंदन: मेगन फॉक्स ने रैपर मशीन गन केली से अपनी राहें अलग कर ली हैं। मेगन ने प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के 1 महीने बाद ही मशीन गन केली से ब्रेकअप कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थैंक्सगिविंग की छुट्टियों के दौरान दोनों का ब्रेकअप हुआ है। 

PunjabKesari

रिपोर्ट में कहा गया है कि मेगन को MGK के फ़ोन पर आए एक मैसेज की वजह से उनका ब्रेकअप हुआ है। यह तब की बात है जब उन्हें उन टेक्स्ट संदेशों के बारे में पता चला जिनमें अन्य महिलाएं भी शामिल थीं और उन्होंने निर्णय लिया कि अब वह एमजीके से नाता तोड़ लेंगी। वहीं एक अंदरूनी सोर्स के मुताबिक मेगन को मशीन गन केली के साथ हमेशा से ही विश्वास की समस्या रही है,जो उनके "पिछले व्यवहार" के कारण है।


मेगन ने 12 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्रेगनेंसी की तस्वीरें साझा की थी। एक तस्वीर में एक्ट्रेस काले रंग के लिक्विड में लिपटी हुई अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह प्रेगनेंसी टेस्ट किट का पॉजिटिव रिजल्ट दिखा रही हैं। इन तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ भी वास्तव में कभी नहीं खोया है। वापस स्वागत है।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!