उर्फी जावेद से दो कदम आगे निकला यह लड़का..रस्सी बम,अनार से बने गहन पहनकर दिए ऐसे एक्सप्रेशन

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Oct, 2024 03:38 PM

man wearing ornaments made up of crackers

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं लेकिन इस मामले में उन्हें टक्कर देने वाला लड़का मिल गया है। ये लड़का लड़की के गेटअप में अपने अधिकांश वीडियो अपलोड करता है। खास बात ये है कि वो कभी नॉर्मल गेटअप नहीं...

 
मुंबई:सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं लेकिन इस मामले में उन्हें टक्कर देने वाला लड़का मिल गया है। ये लड़का लड़की के गेटअप में अपने अधिकांश वीडियो अपलोड करता है। खास बात ये है कि वो कभी नॉर्मल गेटअप नहीं रखता बल्कि उसका अंदाज एकदम निराला होता है। दिवाली के मौके पर इस लड़के ने पटाखों के गहने पहनकर वीडियो अपलोड किए हैं।

PunjabKesari

 


वीडियो में एक लड़का सफेद रंग का शिमरी लहंगा और चोली पहना है. सिर पर मैचिंग दुपट्टा भी डाला है। उसके ड्रेसअप से ज्यादा अट्रेक्ट करने वाली हैं उसकी ज्वैलरी। इस कंटेंट क्रिएटर ने रस्सी बम और अनार से बनी एक माला अपने गले में डाली है. एक माला लड़ की है. हाथों में लड़ के कंगन हैं और माथे पर पूरा टीका भी लड़ का ही है।

PunjabKesari

अंगूठी, नथ चकरी से बनी हैं और कान में पहने झुमके अनार के हैं। माथे के ठीक बीचोंबीच रस्सी बम भी लटक रहा है. इस गेटअप में दो सॉन्ग और एक डायलॉग पर इस कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो बनाया है। एक गाना 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया' का है। एक गाना 'कुछ-कुछ होता है' मूवी का है और डायलॉग देवदास मूवी का है, जिसमें वो खुद माचिस भी पकड़ी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravi Kumar (@ravisagar88)

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!