शादी से पहले वन नाइट...नशे में चूर होकर ससुराल वालों से मिली थी कपूर खानदान की ये बहू

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Nov, 2024 03:47 PM

maheep kapoor one night stand and her dead drunk shenanigans

बाॅलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी वाइफ भले ही फिल्मों में नहीं लेकिन वो सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं। ऐसी ही एक हसीना है जिनके पति फिल्मों में तो सुपर फ्लॉप हैं लेकिन वो काफी सक्सेसफुल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ओटीटी पर एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया।...

 मुंबई: बाॅलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी वाइफ  भले ही फिल्मों में नहीं लेकिन वो सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं। ऐसी ही एक हसीना है जिनके पति फिल्मों में तो सुपर फ्लॉप हैं लेकिन वो काफी सक्सेसफुल हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ओटीटी पर एक्टिंग डेब्यू भी कर लिया।

PunjabKesari

 

ये हसीना और कोई नहीं बल्कि कपूर खानदान की बहू यानि संजय कपूर की पत्नी महीप हैं।  42 साल की महीप एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलेस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दिखीं। हाल ही में इन्होंने शो में ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप शॉक्ड रह जाएंगे।जानिए इन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि उनका बयान आग लगा रहा है..

 

PunjabKesari

महीप हाल ही मेंरौनक रजानी के शो में पहुंचीं. इस दौरान इन्होंने अपनी निजी लाइफ की वो बातें बताईं जिसे अब तक उन्होंने कभी नहीं बताया था। महीप ने अपनी और संजय की पहली मुलाकात के बारे में बताया। महीप ने कहा 'मेरी और संजय की लव स्टोरी काफी सिंपल थीय़मैंने बस एक आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया। मुझे उस वक्त ये भी नहीं पता था कि मैं उससे शादी कर लूंगी। मैं बिना किसी इनविटेशन के उसकी पार्टी में चली गई थी। जहां पर उससे मिली।'

PunjabKesari

 

अपनी बात जारी रखते हुए महीप ने कहा-'मैंने बहुत पी ली थी। वहीं पर उनके पूरे परिवार से मिली। मेरी सास, ससुर, सुनीता, अनिल और श्री से उन्होंने फिर भी मुझे अपने घर की बहू के तौर पर एक्सेप्ट कर लिया। हम लोगों का कोई प्रपोजल वाला कुछ नहीं हुआ था। मैंने उनके काफी छोटी हूं उम्र में. उस वक्त इंस्टाग्राम भी नहीं था।' 

ये बात 1990s नाइटक्लब की है। दोनों ने बहुत ज्यादा पी रखी थी। जैसे ही उन्होंने कहा कि हम दोनों शादी कर रहे हैं। मैं टकीला शॉट ले रही थी।और तभी मैंने भी कहा-'ओके फाइनट उसके बाद हम दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया। साथ में हम लोगों को 30 साल हो गए हैं।

PunjabKesari

 

बता दें महीप और संजय ने 1997 में शादी की थी। इनकी पहली बेटी शनाया कपूर 1999 में हुई और बेटा जहान कपूर 2006 में। महीप और संजय कपूर में उम्र का फासला काफी ज्यादा है।महीप 42 की है तो संजय 59 साल के यानी महीप संजय से 17 साल छोटी हैकई इंटरव्यू में महीप ये भी बता चुकी हैं कि शादी के कुछ साल ठीक नहीं बीते। संजय ने उन्हें धोखा दिया लेकिन उन्होंने सब कुछ पीछे छोड़कर बच्चों की खातिर शादी को बचाया।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!