38 साल छोटे बॉयफ्रेंड अकीम मॉरिस संग लंदन में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं 66 की मैडोना, देखें कपल की तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Oct, 2024 06:05 PM

madonna 66 enjoys romantic london trip with 28 year old boyfriend akeem morris

: अमेरिकी सिंगर और एक्‍ट्रेस मैडोना इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं।66 साल की मैडोना और 28 साल के अकीम माॅरिस को डेट कर रही हैं। मैडोना अपने से आधी उम्र से भी कम के अकीम मॉरिस संग लंदन में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।  जहां से...

लंदन: अमेरिकी सिंगर और एक्‍ट्रेस मैडोना इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं।66 साल की मैडोना और 28 साल के अकीम माॅरिस को डेट कर रही हैं। मैडोना अपने से आधी उम्र से भी कम के अकीम मॉरिस संग लंदन में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।  जहां से दोनों की बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें सामने आई हैं। दोनों की उम्र में 38 साल का अंतर है।

 

इनमें से एक तस्वीर में पॉप क्वीन को चेल्सी एफसी फुटबॉल गेम के दौरान स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के स्टैंड में देखा जा सकता है। उनके साथ फुटबॉलर बॉयफ्रेंड अकीम भी हैं। दोनों की नजदीकियां देख कुछ फैंस उत्‍साहित हैं, जबकि कइयों ने उम्र के अंतर को भी निशाना बनाया है। सिंगर के इस पोस्‍ट में 19 तस्‍वीरें हैं। इनमें उन्‍हें और अकीम मॉरिस को वेस्ट लंदन में चेल्सी फुटबॉल क्लब के आसपास टहलते हुए भी देखा जा सकता है। मैडोना ने इस तस्‍वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'लंदन कॉलिंग...स्टुअर्ट प्राइस के साथ स्टू में वापस। गो चेल्सी! ⚽️।' 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!