Chat viral: SSR सुसाइड थ्योरी में उठे नए सवाल, अगर दीपेश सुशांत का रूम खोलने के लिए परेशान थे तो कुशल को सामान्य मैसेज कैसे किया?
Edited By suman prajapati, Updated: 31 Aug, 2020 05:03 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए ट्विस्ट सामने आते हैं। सुशांत केस से जुड़े करीब आरोपियों के चैट वायरल होने के बाद सीबीआई को कई अहम सुराख हाथ लगे हैं। अब हाल ही में फिल्म मेकर कुशल झावेरी ने एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जो सुशांत...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए ट्विस्ट सामने आते हैं। सुशांत केस से जुड़े करीब आरोपियों के चैट वायरल होने के बाद सीबीआई को कई अहम सुराख हाथ लगे हैं। अब हाल ही में फिल्म मेकर कुशल झावेरी ने एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है, जो सुशांत की मौत को आत्महत्या से पूरी तरह नकारता है।

ये उस समय की चैट है जब सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज मिलकर सुशांत के कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। दीपेश सावंत ने यह मेसेज दोपहर में 10 बजकर 51 मिनट पर किया था। यह वही टाइम है जबकि सुशांत के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया जा रहा था और दीपेश के मुताबिक वह काफी घबराए हुए थे। कुशल ने जो चैट शेयर की है उसमें दीपेश ने कुशल को मैसेज किया जिसमें लिखा था- "हाय सर, एसएसआर ने मुझे (कंपनी का नाम) के संबंध में आपसे संपर्क करने के लिए कहा।" कुशल ने दीपेश के मैसेज का जवाह 2:48 बजे के आसपास दिया, जिसमें पूछा था कि क्या भाई सेफ हैं या नहीं। प्लीज रिप्लाय करो। उन्होंने इसके बाद एक मैसेज 3:34 पर भी भेजा जिसमें लिखा था भाई हम लोग बाहर हैं, अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो तो हमें बताओ। इसके बाद कुशल को दीपेश का कोई जवाब नहीं मिला। कुशल ने पहले भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वे उस दिन दोपहर के वक्त सो रहे थे और देर से उठे।
अब सवाल यह उठता है कि अगर दीपेश और फ्लैट में मौजूद लोग सुशांत के रूम में मौजूद थे और उनके लिए चिंतित थे तो उन्होंने कुशल को इतना सामान्य मेसेज को कैसे भेज दिया।

इसके पहले कुशल ने 9 जून को सुशांत से हुई वॉट्सऐप चैट को भी शेयर किया था, जिसमें यह बताया था कि वे किसी ई-कॉमर्स कंपनी से डील कर रहे थे। जिसके लिए सुशांत ने जवाब दिया कि दीपेश सावंत इस डील को लेकर बात करेंगे।
Related Story

पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया से ईशा देओल को नहीं मिल पा रहा ब्रेक, बोलीं- 'अगर चीजें...

कई झमेलों के बीच उलझीं शिल्पा शेट्टी ने नया रेस्टोरेंट खोलने का किया ऐलान, कहा-दरवाजे खुलने के लिए...

एयरपोर्ट पर बुरी तरह भीड़ में घिरे थलपति विजय, जमकर हुई धक्का-मुक्की, वीडियो देख घबराए लोग

ग्वालियर शो में हुड़दंग की घटना पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी, बीच में शो रोकने को लेकर बोले-अगर...

2025 में दमदार अभिनय के साथ खुद को नए रूप में पेश करने वाले 8 बॉलीवुड कलाकार

KGF के को-डायरेक्टर कीर्तन के 4 साल के बेटे की मौत, शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्टोरेंट..पढ़ें...

शुभ विवाहः दिव्यांगना जैन ने विशाल संग लिए सात फेरे, मांग में सिंदूर सजते ही खुशी से खिल उठा...

नए साल की शुरुआत साहस की कहानी के साथ, ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज

वेब सीरीज़ की दुनिया में 2025 रहा खास- सीक्वल्स की धूम, नए सितारों की एंट्री और थ्रिलर्स का बोलबाला

'धुरंधर' की सफलता के बीच बीवी दीपिका संग नए साल का जश्न मनाने निकले रणवीर सिंह, एयरपोर्ट पर...