Edited By suman prajapati, Updated: 09 Dec, 2025 12:17 PM

टीवी एक्टर जीशान खान को लेकर एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। एक्टर हाल ही में एक भीषण हादसे का शिकार हो गए हैं। बीती रात करीब 10 बजे जीशान की कार का दूसरी गाड़ी से टक्कर के कारण भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में एक्टर की कार के परखच्चे उड़ गए हैं।...
मुंबई. टीवी एक्टर जीशान खान को लेकर एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। एक्टर हाल ही में एक भीषण हादसे का शिकार हो गए हैं। बीती रात करीब 10 बजे जीशान की कार का दूसरी गाड़ी से टक्कर के कारण भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में एक्टर की कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, जीशान की हेल्थ को लेकर उनके फैंस चिंता में आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जीशान खान देर रात करीबन 10 बजे जिम से घर की तरफ जा रहे थे और तभी उनकी गाड़ी सामने से आ रही एक कार से टकरा गई, जिससे वह हादसे का शिकार हो गए। कहा जा रहा है कि जीशान कार में अकेले थे और सामने वाली कार में दो बुजुर्ग बैठे थे।
बताया जा रहा है कि ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि एक्टर को कोई चोट नहीं आई। वह बिल्कुल ठीक है और इसी तरह दूसरी कार में बैठे हुए दोनों बुजुर्ग को भी कोई चोट नहीं लगी है। हालांकि, इस हादसे पर अब तक जीशान खान की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
जीशान खान का करियर
काम की बात करें तो जीशान खान कई टीवी सीरियल्स में नजर आ रहे हैं, लेकिन असली पॉपुलैरिटी उन्हें कुमकुम भाग्य और बिग बॉस से मिली। इन दिनों वह म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं। आखिरी बार उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस सलोनी संधू के साथ म्यूजिक वीडियो में देखा गया था।