3 साल तक डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड से अलग हुईं क्रिस्टल डिसूजा, एक्ट्रेस के करीबी ने किया कंफर्म

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Oct, 2025 01:27 PM

krystle d souza breakup with boyfriend close source confirmed

टीवी शो "एक हजारों में मेरी बहना है" फेम एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस का उनके बॉयफ्रेंड गुलाम गौस दीवानी संग ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, क्रिस्टल की तरफ...

मुंबई. टीवी शो "एक हजारों में मेरी बहना है" फेम एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस का उनके बॉयफ्रेंड गुलाम गौस दीवानी संग ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, क्रिस्टल की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान सामने नहीं आया था। वहीं, अब एक्ट्रेस के करीबी ने कंफर्म किया है कि क्रिस्टल और गुलाम तीन साल तक डेट करने के बाद अलग हो गए हैं।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लगभग एक महीने पहले अलग हो गए थे। उनके एक करीबी सोर्स ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि क्रिस्टल अपनी निजी जिंदगी को पर्सनल रखना पसंद करती हैं।
सोर्स ने कहा- "वे अलग हो गए हैं। क्रिस्टल ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को अपने तक ही रखा है और ब्रेकअप के बारे में बात नहीं करना चाहतीं।" इसी बीच, क्रिस्टल और गुलाम के सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है।

 

PunjabKesari


अपने रिश्ते को लेकर क्रिस्टल ने की थी बात


इससे पहले जब क्रिस्टल से रेस्टोरेंट मालिक गुलाम गॉस दीवानी से जुड़ी अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जिसके पास थोड़ी समझ और सोच हो, वह खुद ही सही-गलत समझ सकता है।"

उन्होंने कहा, "मैं किसी भी रिश्ते को नाम नहीं देना चाहती जब तक कि मेरी उंगली में अंगूठी न हो। मैंने अब तक कई रिश्तों से गुजरते हुए यह सीखा है कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। चीजें बदल सकती हैं, परिस्थितियां बदल सकती हैं, इसलिए जब तक कोई चीज तय न हो, इसे खुलकर क्यों बताएं? मेरे लिए शादी हमेशा के लिए होती है और मैं अभी भी उस सोच को मानती हूँ।

krystle d souza breakup with boyfriend unfollowed each other on instagram

क्रिस्टल ने कहा, मेरे लिए यह व्यक्ति बहुत खास है। गुलाम मेरे साथ तब थे जब मैं अपने जीवन के सबसे कठिन समय में थी। उन्होंने मुझे संभाला, मुझे ताकत दी और मुझे यह एहसास कराया कि मैं जो कुछ भी हूं, वही मैं हूं। अगर मुझे अब पर्दे पर आत्मविश्वास और साहस के साथ काम करने की ताकत है, तो इसके पीछे उनका बड़ा योगदान है। वह हमेशा मुझे बेहतर बनने के लिए प्रेरित करते हैं। 

कई ऐसे मौके आए हैं जब मैं किसी कार्यक्रम में जाने से बचना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मुझे समझाया और कहा, 'तुम्हें जाना होगा, तुम्हें दिखना चाहिए।' किसी लड़की के लिए ऐसा साथी पाना, जो हर कदम पर मदद और समर्थन करे, बहुत मुश्किल होता है. उनके साथ रहने से मुझे यह महसूस होता है कि मेरे पास केवल एक साथी ही नहीं बल्कि एक मजबूत सहारा भी है, जो मुझे हर मुश्किल समय में आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।
 ."

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!