केबीसी 17: दिलजीत दोसांझ का भावुक जेस्चर, अमिताभ बच्चन के पैर छूते वीडियो वायरल

Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Oct, 2025 01:35 PM

kbc 17 diljit dosanjh s emotional gesture video of him touching amitabh

टीवी का पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इस हफ्ते एक खास एपिसोड के लिए तैयार है। इस एपिसोड में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ मंच पर पहुंचेंगे। मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो जारी किया है जिसमें दिलजीत की...

बॉलीवुड तड़का: टीवी का पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इस हफ्ते एक खास एपिसोड के लिए तैयार है। इस एपिसोड में बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ मंच पर पहुंचेंगे। मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो जारी किया है जिसमें दिलजीत की अमिताभ बच्चन के साथ खास मुलाकात नजर आ रही है। 

दिलजीत का प्यारा जेस्चर
प्रोमो में दिखाया गया कि दिलजीत दोसांझ शो में एंट्री करते ही अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं। इस पर बिग बी ने दिलजीत को गले लगाया और दोनों कलाकारों के बीच आपसी स्नेह और सम्मान साफ झलकता है। अमिताभ बच्चन ने दिलजीत को मंच पर बुलाते हुए उन्हें 'पंजाब दा पुत्तर' कहा, तो वहीं दिलजीत भी पंजाबी अंदाज में मंच पर गाना गाते हुए पहुंचे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sonytvofficial

दिलजीत के व्यस्त प्रोजेक्ट्स
केबीसी 17 में अपनी उपस्थिति के बीच दिलजीत दोसांझ कई प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए गाने ‘कुफर’ का सिंगल रिलीज किया है। इसके अलावा वह फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल और वरुण धवन के साथ काम कर रहे हैं। दिलजीत का अंतरराष्ट्रीय दौरा भी जारी है; वे कुआलालंपुर, हांगकांग और दिसंबर में बैंकॉक में फैंस के सामने प्रदर्शन करेंगे।

एपिसोड की टेलिकास्टिंग
यह खास एपिसोड 31 अक्टूबर, 2025 को प्रसारित होगा। इस दौरान दिलजीत दोसांझ और अमिताभ बच्चन के बीच मजेदार बातचीत, खुलासे और दिल से जुड़े पल देखने को मिलेंगे। दर्शकों को दिलजीत की पंजाबी जड़ों और बिग बी के प्रति सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

फैंस की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर धमाल
दिलजीत के इस व्यवहार को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया। कई फैंस ने लिखा कि यह एपिसोड पंजाबी संस्कृति और ग्लोबल पहचान को शानदार तरीके से पेश करता है। कुछ ने इसे 'सच्चा क्रॉसओवर एपिसोड' कहा तो कई ने दिलजीत के सम्मानपूर्ण रवैये की तारीफ की।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!