कमला हैरिस को कॉल गर्ल बुलाने वालों को Kangana की फटकार- 'अमेरिकी चाहें जितना मॉडर्न, लेकिन भारतीयों से बदतर'

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jul, 2024 01:45 PM

kangana ranaut got angry at those who called kamala harris a call girl

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। वहीं अब मंडी की सांसद बनने के बाद वह ठोककर अपनी बात कहती हैं और खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस और सासंद अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को सपोर्ट करती नजर आईं और उन पर घटिया...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। वहीं अब मंडी की सांसद बनने के बाद वह ठोककर अपनी बात कहती हैं और खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस और सासंद अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस को सपोर्ट करती नजर आईं और उन पर घटिया कमेंट करने वालों पर भड़कती दिखीं। तो आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला है क्या..


दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव से पीछे हटते हुए अपनी जगह कमला हैरिस को दे दी है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए घटिया कमेंट्स किए। हैरिस के खिलाफ जो मीम्स वायरल हो रहे हैं उनमें हैरिस की तस्वीर सैन फ्रांसिस्को के पूर्व मेयर विली ब्राउन के साथ है, जिसमें उन्हें 1990 के दशक की "हाई-एंड कॉल गर्ल" के रूप में दिखाया गया।

PunjabKesari

अमेरिकी सोशल मीडिया यूजर्स के इस घटते स्तर को देखते हुए कंगना उन पर भड़क गईं। हैरिस के खिलाफ जो मीम्स वायरल हो रहे हैं उनमें हैरिस की तस्वीर सैन फ्रांसिस्को के पूर्व मेयर विली ब्राउन (कमला हैरिस के एक्स लवर) के साथ है, जिसमें उन्हें 1990 के दशक की "हाई-एंड कॉल गर्ल" के रूप में लेबल किया गया है।
अब कंगना ने इन वायरल मीम्स पर एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा, 'चूंकि जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया। इस वजह से सोशल मीडिया ऐसे मीम्स से भरा हुआ है। मैं डेमोक्रेट्स का समर्थन नहीं करती, लेकिन यह हैरान करने वाली बात है कि अमेरिका में भी एक बुजुर्ग महिला राजनेता, जो कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रही हैं को इस हद तक सेक्सिज्म का सामना करना पड़ता है।        

उन्होंने आगे लिखा- ईमानदारी से कहूं तो ये अमेरिकी चाहें जितना सोच लें कि वे मॉडर्न हैं लेकिन सच कहूं वे इतने रिग्रेसिव हैं कि भारतीयों से भी बदतर हैं। शेम।'
बता दें, कंगना रनौत ने पहली बार राजनीति में चुनाव लड़ा था और पहली बार ही उन्होंने जीत हासिल की। वह हिमाचल के मंडी से लोकसभा सांसद हैं। वहीं फिल्मी करियर की बात करें तो कंगना बहुत जल्द फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!