'कहते हैं मैं जॉबलेस हूं जबकि खुद के पास काम नहीं, आखिरी चेतावनी है, पीछे हट जाओ' 'मूवी माफिया' पर फिर फूटा कंगना का गुस्सा

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Jun, 2021 12:34 PM

kangana ranaut gave last warning to movie mafia

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कभी किसी के साथ बयानबाजी को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना  बॉलीवुड में नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं के खिलाफ हमेशा से खुलकर बोलती रही हैं। वहीं अब एक बार फिर कंगना का इन मूवी माफिया पर गुस्सा...

कहते हैं मैं जॉबलेस हूं जबकि खुद के पास काम नहीं, आखिरी चेतावनी है, पीछे हट जाओ' 'मूवी माफिया' पर फिर फूटा कंगना का गुस्सा


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कभी किसी के साथ बयानबाजी को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना  बॉलीवुड में नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं के खिलाफ हमेशा से खुलकर बोलती रही हैं। वहीं अब एक बार फिर कंगना का इन मूवी माफिया पर गुस्सा फूटा। सिर्फ यही नहीं इस पोस्ट में कंगन ने 100 एफआईआर दर्ज करने की बात तक कह दी है।

PunjabKesari

कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा-'जब भी मैं अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करती हूं, मूवी माफिया के पप्पुओं की नींद उड़ जाती है। एक मूर्ख को मैं जानती हूं जिसका पसंदीदा काम फर्जी अफवाहें फैलाना है कि उसने कहा कि 150 करोड़ का बिजनेस करने वाली मणिकर्णिका फ्लॉप है और कहा कि मेरे पास काम नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद चार साल से गायब है और उसके पास कोई काम नहीं है।'

PunjabKesari

बिना नाम लिए केआरके पर साधा निशाना 

एक्ट्रेस ने आगे लिखा-'वह फर्जी रिश्तों को आगे बढ़ाता है और एक बच्चे को इतना टॉर्चर किया कि वह मरने को मजबूर हो गया है। यह निगेटिवटी फैलाता है और दूसरों की जासूसी करता है... उसके नाम का अंदाजा लगाइए? जिन लोगों को लगता है कि वह दूसरों का इस्तेमाल अपने अंजेडा के लिए करके सफल हो सकते हैं तो वह इस धरती पर कूड़ा है। यह घटिया जीव दूसरे की एक कीड़े से भी बुरी जिंदगी जीते हैं क्योंकि यह दूसरों की इमेज खराब करने के लिए फर्जी अफवाहें और झूठ मीडिया में फैलाते हैं।'

PunjabKesari

जाॅबलेस और टैक्स ना भर पाने की खबरों पर भी भड़की 

अपनी बात जारी रखते हुए कंगना ने लिखा-'कई हफ्तों से मुझे कैंपेन का सामना करना पड़ रहा है, मीडिया में कहा जा रहा है कि मैं जॉबलेस हूं और अपना टैक्स भी नहीं भर सकती। कोरोना की वजह से कोई भी शूटिंग नहीं कर पा रही हूं लेकिन आज यह खबर फैलाई जा रही है कि मेरा करियर खत्म हो गया है। बहुत से लोग यह घोषित कर रहे हैं कि मेरा पूरा करियर ही फ्लॉप है।'

PunjabKesari

आखिरी चेतावनी है, पीछे हट जाओ

कंगना आगे लिखती हैं- 'मैं आज सबसे सफल एक्ट्रेस हूं। मैं खामोश बैठकर नहीं सहने वाली। मैं सभी को एक्सपोज कर दूंगी और तब तुम लोग मुझ पर 100 एफआईआर भी करवा सकते हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, पीछे हट जाओ।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लुक लेते हुए तस्वीर शेयर की थी। इसके अलावा कंगना 'थलाइवी' 'धाकड़’, ‘तेजस’ और ‘मणिकर्णिका रिटर्नस: दी लीजेंड ऑफ दिद्दा’ में नजर आएंगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!