Edited By Varsha Yadav, Updated: 21 Oct, 2023 01:48 PM
यलो साड़ी में दुर्गा पूजा पंडाल में बहुत ही शानदार लग रही थी काजोल। इस बार भी जीता फैन्स का दिल जमकर कर रहें लुक तारीफ।
नई दिल्ली। पुरानी परंपरा आज भी बरकारा रखते हुए, काजोल जुहू में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में आशीर्वाद लेने गईं। काजोल हर साल मां दुर्गा के दर्शन और दर्शन के लिए दुर्गा पूजा पंडाल जाती है। हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा के पंडाल में काफ़ी अलग और सुंदर साड़ी में काजोल ने जीता फैन्स का दिल। येलो रंग की साड़ी और रेड ब्लाउज के साथ माथे पर बड़ी लाल बिंदी बालों में जुड़ा ने काजोल के लुक काफ़ी शानदार बनाया। अपने परिवार संग माथा टेका परिवार के अपने परिवार और दोस्तों संग को साथ बात करती हुई दुर्गा पूजा के पंडाल में कुछ तस्वीरे सामने आई।काजोल की चचेरी बहन अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी भी को ग्रीन सुंदर आउटफीट में पंडाल में देखा गया।
काजोल हर साल साड़ी पहनकर मां दुर्गा के दर्शन के लिए जाती है। काफी सालों से काजोल को दुर्गा पूजा के पंडाल में अपने स्टनिंग लुक में देखा गया है। इस कारण काजोल अपने लुकस को लेकर चर्चित रहती हैंफैन्स को भी एक्साइंटमेंन्ट बनी रहती है। उनके शानदार साड़ी लुकस अकसर तारीफ होती हैं। ऐसे में एक बार फिर बॉलीवुड डिवा अपने शानदार साड़ी आउटफिट से ढहया कहर ।