Edited By Mehak, Updated: 21 Apr, 2025 05:24 PM

कैनेडियन पॉप सिंगर Justin Bieber एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि कोचेला फेस्टिवल के दौरान का एक वायरल वीडियो है, जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जस्टिन को...
बाॅलीवुड तड़का : कैनेडियन पॉप सिंगर Justin Bieber एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि कोचेला फेस्टिवल के दौरान का एक वायरल वीडियो है, जिसमें उनकी हालत देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जस्टिन को नशे में झूमते और आक्रामक तरीके से डांस करते देखा गया है।
वीडियो में क्या दिख रहा है?
इस वीडियो में जस्टिन बीबर भीड़ के बीच खड़े हैं और सिगरेट जैसी चीज़ (जिसे कई लोग 'जॉइंट' बता रहे हैं) को जलाकर पीते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में वह “Not Like Us” गाने पर डांस कर रहे हैं लेकिन उनका व्यवहार थोड़ा अजीब और असहज दिखाई दे रहा है लेकिन उनकी दुबली-पतली काया और कम एनर्जी को देखकर लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। वीडियो में सिंगर का शरीर भी काफी दुबला पतला लग रहा है और वब काफी कमजोर नजर आ रहे है।
रिश्तों में खटास की खबरों के बीच आया वीडियो
यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब जस्टिन और उनकी पत्नी हैली बीबर के रिश्तों में खटास की खबरें मीडिया में चल रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, और इसी वजह से भी फैंस की चिंता और बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, 'ग्रैमी अवॉर्ड विनर जस्टिन बीबर को कोचेला में ड्रग्स के नशे में एक ग्रुप के साथ डांस करने के लिए मजबूर किया गया।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'जस्टिन के फैंस को सेलेना गोमेज़ को लेकर जुनूनी होने की बजाय अब जस्टिन की सेहत पर ध्यान देना चाहिए।' कई फैंस ये भी पूछ रहे हैं, 'क्या जस्टिन बीबर ठीक हैं?'
अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया
अब तक जस्टिन बीबर या उनकी टीम की ओर से इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसलिए इन सभी बातों को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष निकालना जल्दबाज़ी होगा।