होमटाउन न्यूयाॅर्क में स्पाॅट हुईं जेनिफर लोपेज, लाॅन्ग कोट में हसीना का दिखा स्टनिंग लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Feb, 2024 06:07 PM

Lo उर्फ जेनिफर लोपेज ने 1991 में हाॅलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। जेनिफर लोपेज अपने डेब्यू के बाद से कई लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। अमेरिकी एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज1991 में अपने डेब्यू के बाद से कई लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हसीना अपने...
लंदन: JLo उर्फ जेनिफर लोपेज ने 1991 में हाॅलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। जेनिफर लोपेज अपने डेब्यू के बाद से कई लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। अमेरिकी एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज1991 में अपने डेब्यू के बाद से कई लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हसीना अपने काम, लुक और एक्सेसरीज से अक्सर फैंस का दिल चुरा लेती हैं वहीं अब एक बार फिर जेनिफर ने अपने लुक्स से तहलका मचा दिया। इन तस्वीरों में जेनिफर का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है।
ये तस्वीरें जेनिफर के होमटाउन में न्यूयाॅर्क की हैं जहां वह स्पाॅट हुईं थी। लुक की बात करें तो जेनिफर व्हाइट टाॅप, ब्लू डेनिम में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने फर्र वाला लाॅन्ग कोट पेयर किया था। ओवर साइज्ड शेड्स,ओपन हेयर्स जेनिफर के लुक को परफेक्ट बना रहे थे। आइए डालते हैं जेनिफर लोपेज के लुक्स पर एक नजर..





Related Story

क्या खूसबूरती, क्या फिगर..शिमरी गोल्डन गाउन में सनी लियोन का स्टनिंग लुक, लेटेस्ट फोटोशूट से बना...

न्यूयॉर्क प्रीमियर में बेला हदीद ने बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर हॉट लुक ने खींचा सबका ध्यान

न्यूयॉर्क से लौटे रणवीर दीपिका ने एयरपोर्ट मारी स्टाइलिश एंट्री, हाथों में हाथ थामे दिखी दीपवीर की...

मां संग रेस्टोरेंट पहुंची मलाइका ने किया सबको अट्रैक्ट, फ्लोरल ड्रेस में दिखा 52 की एक्ट्रेस का...

2016 के वायरल ट्रेंड में शामिल हुईं दीया मिर्जा, मैडी–रीना को साथ देख ताजा हुईं फैंस की पुरानी यादें

तीसरी बार मां बनने के 4 महीने बाद रिहाना का स्टनिंग कमबैक, पोस्टपार्टम फिगर फ्लॉन्ट करते हुए खींचा...

करीबी दोस्त की शादी अटेंड करने न्यूयॉर्क पहुंची दीपिका, बंधनी डिजाइनर साड़ी में ब्राइडमेड बन लूटी...

रोहित सराफ के इस नए लुक के फैन हो जाएंगे आप, क्या नए किरदार की है तैयारी

‘मैं और मेरी मिनी..Kiara ने फैंस को दिखाई लाडली की पहली झलक, मैगजीन में मम्मा की फोटो पर प्यार...

'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हो गई हूं..यामी गौतम की 'हक' देख आलिया भट्ट हुईं इम्प्रेस, कहा- आप सोने की...