जैकलीन फर्नांडीज को लेकर उनके माता-पिता क्यों हैं परेशान, जानें यहां!

Edited By Chandan, Updated: 02 Jun, 2021 12:53 PM

jacqueline fernandez parents are worried for her because of this reason

जैकलीन फर्नांडीज अपने एक खुलासे को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं। हाल ही में जैकलीन ने बताया कि...

नई दिल्ली। लॉकडाउन का आदेश आने से पहले जैकलीन फर्नांडीज एक खूबसूरत जिंदगी जी रही थीं। वह एक सेट से दूसरे सेट का रुख करते हुए अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में व्यस्त थीं। बीते साल, परिवार के साथ दिवाली और क्रिसमस सेलिब्रेट न करने के बाद, अब उन्होंने अब ऐसी इच्छा जाहिर की है जो उनके माता-पिता उनसे चाहते हैं। 

जैकलीन ने एक प्रमुख अखबार के साथ किये इंटरव्यू में कहा, 'मेरे माता-पिता मेरे लिए चिंतित हैं और चाहते है कि मैं उनके साथ बहरीन में रहूं। मुझे लगता है कि 2020 में, वायरस के प्रकोप ने सभी को झकझोर दिया है। इस बार, जबकि हम दूसरी लहर के लिए तैयार नहीं थे, तब लोग बड़ी संख्या में संकट में पड़े लोगों की सक्रिय रूप से मदद करने के लिए सामने आ रहे है।'

YOLO की फाउंडर आगे कहती हैं, 'श्रीलंका से मेरे मित्र और मेरे माता-पिता, जो बहरीन में रहते हैं, समाचार देखते हैं और जब वे भारत की स्थिति देखते हैं तो घबरा जाते हैं। मेरे माता-पिता चाहते हैं कि मैं उनके साथ बहरीन में रहूं... यहाँ तक कि श्रीलंका से मेरे चाचा और चचेरे भाई मुझसे वहाँ आने और उनके साथ रहने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, मैं यहां रहने और अपने काम को जारी रखने के लिए काफी इच्छुक हूं।'

काफी सोशल वर्क कर रहीं हैं जैकलीन
जैकलीन इन दिनों काफी सोशल वर्क कर रही हैं। उन्होंने YOLO नामक अपनी खुद की फाउंडेशन शुरू की है, जहाँ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है और एक महीने में 1 लाख भोजन उपलब्ध करवाने, स्ट्रीट एनिमल्स को खाना खिलाने और लोगों को मास्क और सैनिटाइज़र दान करने का लक्ष्य रखा है। एक बार जब महामारी खत्म हो जाएगी तो यह फाउंडेशन अन्य मुद्दों से भी निपटने में मदद करेगा। 

जैकलीन रखतीं हैं खुद को फिट
अभिनेत्री इन दिनों खुद को फिट रखने में व्यस्त हैं, वह योगा प्रैक्टिस करती हैं और अपने प्रशंसकों के लिए नियमित पोस्ट करती रहती हैं। वर्क फ्रंट पर, उनके पास किक 2, भूत पुलिस, बच्चन पांडे और राम सेतु जैसे प्रोजेक्ट्स हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!