दिवाली पार्टी में ईशा मालवीय का स्टाइलिश लुक हुआ वायरल, देखिए उनका ग्लैमरस अंदाज

Edited By Rahul Rana, Updated: 19 Oct, 2025 12:55 PM

isha malviya s stylish look at the diwali party went viral see her glamorous

अभिनेत्री ईशा मालवीय ने हाल ही में आयोजित दिवाली पार्टी में अपने स्टाइलिश और परफेक्ट लुक से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने सफेद रंग की शानदार साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती और रौनक दुगनी हो गई। उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा...

बॉलीवुड तड़का:  अभिनेत्री ईशा मालवीय ने हाल ही में सर्गुन मेहता और रवि दुबे की आयोजित दिवाली पार्टी में अपने स्टाइलिश और परफेक्ट लुक से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने सफेद रंग की शानदार साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती और रौनक दुगनी हो गई। उनके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari

ईशा ने इस मौके पर एक क्लासिक सफेद साड़ी पहनी, जो हल्के और मखमली फैब्रिक से बनी थी। साड़ी पर सूक्ष्म सुनहरे कढ़ाई का काम था, जो इसे बेहद शाही और आकर्षक बनाता था। साड़ी का ड्रीपिंग स्टाइल पारंपरिक होते हुए भी बेहद मॉडर्न लगा। 

PunjabKesari

साड़ी के साथ ईशा ने गोल्डन बॉर्डर वाला ब्लाउज पहना था, जो उनके संपूर्ण अंदाज को निखार रहा था। इस ब्लाउज का कट और फिटिंग उनकी शारीरिक बनावट के अनुसार था, जो लुक को परफेक्ट बना रहा था।

PunjabKesari

ईशा ने अपने लुक को और निखारने के लिए गहरे हरे रंग के नेकपीस और झुमके पहने, जो सफेद और सुनहरे रंग के संग शानदार कंट्रास्ट दे रहे थे। उनका मेकअप प्राकृतिक था, जिसमें हल्का आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक शामिल था, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को उभार रहा था, जिससे उनका लुक और भी ग्लैमरस नजर आ रहा था।

PunjabKesari

दिवाली के इस खास मौके पर ईशा की उपस्थिति ने समारोह की रौनक बढ़ाई। उनका सफेद रंग में दमकता लुक पूरे आयोजन की सादगी और भव्यता दोनों को साथ लेकर चला। फैशन प्रेमियों ने भी उनके इस लुक को खूब सराहा और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को वायरल किया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!