India’s Got Latent:मां, वाइफ और बेटी के तौर पर फेल..ड्रेस कटवाने पहुंचीं प्रियंका हलदर पर भड़के लोग

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Dec, 2024 02:20 PM

india s got latent priyanka halder troll asking friend cut her clothes on stage

इस वक्त समय रैना के फेमस यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' चर्चा में हैं। शो के जज पैनल में कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ भी शामिल हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट'  में आई एक महिला कंटेस्टेंट प्रियंका हलदर को सोशल मीडिया...

मुंबई: इस वक्त समय रैना के फेमस यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' चर्चा में हैं। शो के जज पैनल में कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ भी शामिल हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट'  में आई एक महिला कंटेस्टेंट प्रियंका हलदर को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।  में अपना परफॉर्मेंस दिखाने के लिए पहुंचे कॉस्ट्यूम कटर मोहम्मद आदिल पहुंचे और उनके साथ पहुंचीं उनकी दोस्त प्रियंका हलदर। खुद को कॉस्ट्यूम कटर बताने वाले मोहम्मद आदिल ने इस मंच पर अपना परफॉर्मेंस दिखाना शुरू किया और प्रियंका की ड्रेस की ऐसी जगहों से काटी जिसे देख जज भी हैरान थे।

PunjabKesari

एक मिनट से ज़्यादा समय तक चले अपने एक्ट के दौरान प्रियंका लाल रंग के बॉडीकॉन ड्रेस में खड़ी रहीं और देखते ही देखते उनके दोस्त आदिल मोहम्मद ने उसे कट-आउट में बदल दिया था। कुछ जज इम्प्रेस भी दिखे और कुछ ने इस कला पर कुछ तंज भी कसे। खैर जज ने मोहम्मद आदिल से उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर भी सवाल किया जिसके बाद उन्होंने बताया कि लड़कियां उनकी लाइफ में आती हैं लेकिन गर्लफ्रेंड नहीं बन पातीं।

 

PunjabKesari

इसपर जजों ने मजाक में ये भी कहा कि वे कपड़े काटने का टैलंट देखकर भाग जाती होगीं। इसके बाद जज ने उन्हें सलाह भी दे डाली कि आप दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड क्यों नहीं बन जाते? इसपर आदिल ने कहा कि वे अच्छे दोस्त हैं।यहां तक सब ठीक रहा। वहीं जब प्रियंका ने जजों को बताया कि वो शादीशुदा हैं और 15 साल के बच्चे की मां भी हैं। उनकी बात सुनकर सारे जज चीख पड़े और हैरान रह गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस एक्ट की जमकर आलोचना की है।

PunjabKesari

PunjabKesari

एक ने कहा- एक ऑडियंस के तौर पर ये सब देखकर अच्छा नहीं लगा। एक ने कहा- एक मां, वाइफ और बेटी के तौर पर ये फेल नजर आ रही हैं। लोगों ने इन्हें मोस्ट अनकम्फर्टेबल कंटेस्टेंट बताया है। एक और ने कहा- 15 साल के बेटे के लिए मुझे बुरा लग रहा है।


बता दें कि इस शो का बेसिक रूल ये है कि इसमें पहुंचे कंटेस्टेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने से पहले खुद को 10 में से स्कोर देना होगा। टैलेंट दिखाने के बाद जजों का एवरेज स्कोर कंटेस्टेंट्स के स्कोर से मैच करते हैं तो वो शो जीत जाएगा और उस दिन का शो टिकट सेल्स का सारा पैसा उन्हें मिल जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!