OMG! ₹530Cr का ऑफर....28 साल की हॉलीवुड स्टार करेगी बाॅलीवुड फिल्म,फीस जान हसीना भी हुई हैरान

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Sep, 2025 02:25 PM

hollywood star sydney sweeney offered rs 530 crore deal for bollywood debut

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिडनी स्वीनी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। खास बात ये है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 500 करोड़ से ज्यादा की फीस ऑफर की गई है।

बॉलीवुड में डेब्यू के लिए Sydney Sweeney को मिल रहे 530 करोड़ रुपये, फीस जानकर खुद एक्ट्रेस भी हैरान?

लंदन: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिडनी स्वीनी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। खास बात ये है कि  उन्हें इस फिल्म के लिए 500 करोड़ से ज्यादा की फीस ऑफर की गई है। 

PunjabKesari

'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार भारत की एक प्रोडक्शन कंपनी सिडनी स्वीनी की इंटरनेशनल इमेज का इस्तेमाल करना चाहती है इसलिए उन्हें एक फिल्म के लिए 45 मिलियन पाउंड यानी 530 करोड़का ऑफर दिया गया है। इसमें 415 करोड़ फीस के तौर पर और 115 करोड़ की स्पॉन्सरशिप डील शामिल है हालांकि अभी तक सिडनी ने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया है या नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इतना बड़ा ऑफर अमाउंट देखकर वो खुद काफी हैरान हैं।

PunjabKesari

ये भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो सिडनी एक अमेरिकन स्टार का किरदार निभाएंगी जिसे एक इंडियन सेलिब्रिटी से प्यार हो जाता है। शूटिंग के बारे में कहा जा रहा है कि ये साल 2026 में शुरू होगी। लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क और पेरिस में इसे फिल्माया जाएगा।

PunjabKesari

कौन हैं सिडनी स्वीनी?

सिडनी स्वीनीअमेरिकन एक्ट्रेस हैं। उनका पूरा नाम Sydney Bernice Sweeney है। 12 सितंबर 1997 को जन्मीं सिडनी 28 साल की हैं। उन्हें Everything Sucks!, The Handmaid's Tale, और Sharp Objects के लिए जाना जाता है। Euphoria ड्रामा सीरीज से उन्हें पहचान मिली। 2019 में वो 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' में नजर आई थीं। फिर 'एनिवन बट यू' में देखा गया।सिडनी की कुल नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर यानी 4,00,00000 भारतीय रुपए है।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!