2020 के बाद वह जिंदा नहीं रहेंगे..सुशांत की मौत से महीनों पहले तांत्रिक ने परिवार को दी थी चेतावनी, बहन का खुलासा-उस पर काला जादू था

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Oct, 2025 11:42 AM

he will not be alive after 2020 before sushant death tantrik had warned family

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 5 साल पहले इस दुनिया को अलविदा गए थे। उनकी अचानक मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री और फैंस सन्न रह गए थे। वहीं, घर के इकलौते वारिस के जाने से उनकी फैमिली को बड़ा धक्का लगा था। आज भी सुशांत को खोने...

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 5 साल पहले इस दुनिया को अलविदा गए थे। उनकी अचानक मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री और फैंस सन्न रह गए थे। वहीं, घर के इकलौते वारिस के जाने से उनकी फैमिली को बड़ा धक्का लगा था। आज भी सुशांत को खोने से उनके पिता और बहनों के जख्म वैसे ही हरे हैं। इसी बीच दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत पर बात की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

 

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में श्वेता सिंह कीर्ति ने दावा किया कि सुशांत के निधन से महीनों पहले एक तांत्रिक ने उनके परिवार को चेतावनी दी थी कि वह मार्च 2020 के बाद जिंदा नहीं रहेंगे।

PunjabKesari

 

श्वेता ने अपने भाई की मौत के बाद एक मनोवैज्ञानिक सत्र के दौरान उन्हें जो बताया गया था, उसे याद करते हुए शुरुआत की। उन्होंने खुलासा किया कि मनोवैज्ञानिक ने कहा था कि सुशांत को भावनात्मक रूप से तोड़ने के लिए उनकी जिंदगी में किसी को प्लांट किया गया था। कीर्ति ने कहा, 'भाई किसी तरह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे। मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसी है, क्या है, लेकिन उन्हें लगा कि मनोवैज्ञानिक ने मुझे यही बताया था। किसी को उनकी जिंदगी में इसलिए डाला गया था ताकि उन्हें तोड़ा जा सके।'
 
दिवंगत एक्टर की बहन ने आगे दावा किया कि उनकी बड़ी बहन को एक बार एक फोन आया था जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई थी कि सुशांत काले जादू के प्रभाव में है। उन्होंने कहा, 'पता है, एक फोन भी आया था जिसमें मेरी दीदी को बताया गया था कि वह मार्च के बाद जिंदा नहीं बचेगा क्योंकि उस पर काला जादू चल रहा है। हम एक बहुत ही पढ़े-लिखे, वैज्ञानिक परिवार से हैं। यकीन नहीं किया हमने।' श्वेता ने बताया कि उस समय उनके परिवार ने इन दावों को अंधविश्वास बताकर खारिज कर दिया था।

 

रिया चक्रवर्ती पर बोलीं श्वेता


इसी बातचीत के दौरान, श्वेता ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में भी बात की और कहा कि उन्होंने रिया का एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया जो उन्हें अजीब लगा। उन्होंने कहा, 'एक बहुत अजीब सा उसने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ कविता लिखी थी और भाई ने भी उस कविता को लाइक किया था। इंस्टाग्राम फीड उनका था, जिसमें वो बोली थी कि 'तुम बहुत ऊपर उड़ रहे हो और तुम्हारे पंख काटने पड़ेंगे।' तो अजीब सा, अजीब थी कविता, मुझे लगता है कि वो अभी भी उनके इंस्टाग्राम पर है। और मैंने सोचा, क्यों? ये क्यों?'
  
 
श्वेता ने कहा, यह पोस्ट पीछे मुड़कर देखने पर बेचैन करने वाली लगती है। मनोचिकित्सक से सलाह लेने के बाद उन्होंने रिया का इंस्टाग्राम दोबारा चेक किया और कविता दोबारा पढ़ी, जिससे वह और भी असहज हो गईं।
 
 आखिर में श्वेता ने कहा कि उन्होंने मनोचिकित्सक की चेतावनियों, रिया की पोस्ट और अपने भाई के आखिरी महीनों को फिर से देखा और कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'भाई की मौत के बाद मनोचिकित्सक ने जब सब बताया तो मैं देखने गई थी, यह देखने के लिए कि सच में ये क्या सच है। तो इस तरह की कविता लिखी हुई है और उस समय वह भाई की जिंदगी में थी।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!