जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं 'हैरी पॉटर' फेम निक मोरन,इमरजेंसी सर्जरी के बाद ICU से वायरल हुई तस्वीर

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2025 03:48 PM

harry potter fame nick moran critical after emergency surgery photo viral

'हैरी पॉटर' सीरीज में 'स्कैबियर' का किरदार निभाने वाले एक्टर निक मोरन इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। निक मोरन को हाल ही में एक इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

लंदन: 'हैरी पॉटर' सीरीज में 'स्कैबियर' का किरदार निभाने वाले एक्टर निक मोरन इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।  निक मोरन को हाल ही में एक इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

PunjabKesari

 

निक मोरन की स्थिति इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने उन्हें जीवन के लिए खतरा बता दिया है। एक्टर टेरी स्टोन ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि निक को इस हफ्ते जान बचाने वाली सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया।

PunjabKesari

 

सर्जरी इतनी सेंसिटिव थी कि इसका असर उनकी बोलने और चलने की क्षमता पर भी पड़ सकता था।सर्जरी के बाद फिलहाल निक मोरन ICU में हैं। एक्टर धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। टेरी स्टोन ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब स्थिर है लेकिन उन्हें अभी भी दुआओं और प्यार की जरूरत है।

PunjabKesari


बता दें कि निक मोरन को हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज में ‘स्कैबियर’ के किरदार से पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने 'लॉक', 'स्टॉक और दो स्मोकिंग बैरल', 'द मस्कटियर', 'नेमेसिस', 'बूगी मैन' और 'न्यू ब्लड' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।  निक मोरन का किरदार फिल्म की आखिरी किश्त 'डेथली हैलोज: पार्ट 2' में देखने को मिला था।


 

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!