लाडले को बाहों में लिए जस्टिन ने लुटाया प्यार, हैली ने शेयर की तस्वीर

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Nov, 2024 06:16 PM

hailey and justin bieber share first family picture with son jack blues

दुनिया के पाॅपुलर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और मॉडल हैली बीबर इसी साल पेरेंट्स बने हैं। 24 अगस्त को हैली बीबर ने प्यारे से बेबी बाॅय को जन्म दिया जिसका नाम जैक ब्लूज बीबर रखा है। अब कपल का लाडला 2 महीने का हो गया है। ऐसे में कपल ने पहली बार जैक ब्लूज...


लंदन: दुनिया के पाॅपुलर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और मॉडल हैली बीबर इसी साल पेरेंट्स बने हैं। 24 अगस्त को हैली बीबर ने प्यारे से बेबी बाॅय को जन्म दिया जिसका नाम जैक ब्लूज बीबर रखा है। अब कपल का लाडला 2 महीने का हो गया है। ऐसे में कपल ने पहली बार जैक ब्लूज बीबर को दुनिया से मिलवाया। दरअसल, हैली ने अपने अक्टूबर मंथ की कुछ झलकियां शेयर की जिसमें जैक की भी झलक देखने को मिली।

PunjabKesari

 

 

सामने आई तस्वीर में जस्टिन अपने लाडले को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं। वह जैक को बेहद प्यार से निहार रहे हैं। वहीं  हैली ब्लैक टाॅप और जींस में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में सिर्फ जैक के पैर नजर आ रहे हैं। फैंस जैक की इस झलक को काफी पसंद कर रहे हैं। 


 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!