Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Mar, 2025 03:09 PM

'गुड लक बेब' सिंगर चैपल रोअन ने रविवार को पेरिस फैशन वीक में वैलेंटिनो के स्टार-स्टडेड शो में अपने शानदार अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया।27 वर्षीय सिंगर जिनका असली नाम केली रोज़ एम्सटुट्ज़ है फूलों वाले गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
लंदन: 'गुड लक बेब' सिंगर चैपल रोअन ने रविवार को पेरिस फैशन वीक में वैलेंटिनो के स्टार-स्टडेड शो में अपने शानदार अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया।27 वर्षीय सिंगर जिनका असली नाम केली रोज़ एम्सटुट्ज़ है फूलों वाले गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
लुक की बात करें तो हसीना का ये ड्रामेटिक शीयर प्रिंसेस स्कर्ट और मैचिंग पफ स्लीव्स थे। चैपल के इस लुक को गुलाबी गुलाब और रफल्स से सजाया गया था जबकि उनके ब्लैक कॉर्सेट को एक लाल बो बेल्ट के साथ कमर पर स्टाइलिश तरीके से बांधा था।

सिंगरने इस खास मौके के लिए ड्रामेटिक मेकअप अपनाया जिसमें व्हाइट बेस, पेस्टल कंटूर औरमस्कारा लगी पलकें शामिल थीं।उन्होंने अपने एक्सेसरीज़ को न्यूनतम रखते हुए एक सिंपल ब्लैक चोकर पहना। रेड बालों की लहराती कर्ल्स को खुला छोड़ा था।

ग्रैमी विजेता चैपल ने कैमरे के सामने जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ पोज़ दिए।
