Bigg Boss 19: गेंडा है तू, गेंडा!..फरहाना ने शहबाज पर की घटिया टिप्पणी, खौला गर्लफ्रेंड का खून, बोलीं-शर्म आनी चाहिए तुम्हें

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Nov, 2025 05:29 PM

farhana makes a nasty comment about shahbaz badesha his girlfriend furious

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों लगातार झगड़े और विवाद देखने को मिल रहे हैं। अब घर के अंदर बॉडी शेमिंग एक गंभीर मुद्दा बन गया है। पहले अशनूर कौर इस का शिकार बनी थीं और अब शहबाज बदेशा को लेकर यह विवाद सामने आया है। हाल ही में फरहाना ने शहबाज...

मुंबई. टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों लगातार झगड़े और विवाद देखने को मिल रहे हैं। अब घर के अंदर बॉडी शेमिंग एक गंभीर मुद्दा बन गया है। पहले अशनूर कौर इस का शिकार बनी थीं और अब शहबाज बदेशा को लेकर यह विवाद सामने आया है। हाल ही में फरहाना ने शहबाज पर व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिससे मामला और बिगड़ गया। 

कैसे हुई बहस की शुरुआत?

दरअसल, शो में फरहाना को जब अपनी ड्यूटी करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर शहबाज ने कहा कि हर सदस्य को अपनी ड्यूटी पूरी करनी चाहिए। बस फिर क्या था, बातों-बातों में दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। शहबाज ने कहा कि अगर वह कप्तान होते, तो तान्या मित्तल और फरहाना को उनकी "औकात" दिखा देते।

 

इसके जवाब में फरहाना ने बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा- "तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं... गेंडा है तू, गेंडा!"

 

फरहाना के इस बयान ने शहबाज के फैंस को नाराज़ कर दिया और सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया। यहां तक कि शहबाज की गर्लफ्रेंड भी इस मामले में कूद पड़ी और फरहाना को खरी खोटी सुना डाली।

PunjabKesari

 

शहबाज की बेईज्जती देख उनकी गर्लफ्रेंड ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "सभी बॉडी शेमिंग के ऊपर खूब बोलते हैं, स्टैंड लेते है, पर आज जब शहबाज की बॉडी शेमिंग हो रही थी, बाल नकली, गेंडा ये सब बुलाया गया तब उसपर कोई स्टैंड नहीं लेगा? वैसे तो शहबाज मजबूत है जवाब देने के लिए, लेकिन मैं अनुरोध करती हूं बिग बॉस और सलमान सर से कि वीकेंड का वार पर इस सो कॉल्ड 'पीस एक्टिविस्ट' को इस चीज के लिए जरूर टोकें। सलमान सर की डांट खाकर भी कोई बदलाव नहीं आया है इसमें। शर्म आनी चाहिए तुम्हें हमेशा शो में हदें पार करने के लिए।"

PunjabKesari

 

सलमान खान ने पहले भी लगाई थी फरहाना की फटकार

इससे पहले भी सलमान खान ने फरहाना को वीकेंड का वार एपिसोड में डांटा था। उन्होंने शो में कई बार अपने साथियों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अब दर्शकों की निगाहें इस हफ्ते के एपिसोड पर टिकी हैं कि क्या सलमान फिर से फरहाना की क्लास लगाएंगे या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!