बिग बॉस हाउस में भिड़ीं फरहाना और मालती, तेज-तर्रार बहस का वीडियो हुआ वायरल

Edited By Rahul Rana, Updated: 20 Oct, 2025 04:34 PM

farhana and malti clashed in the bigg boss house the video of their heated argu

दिवाली के त्योहार के बीच टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में ड्रामा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार कश्मीरी हसीना फरहाना भट्ट और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के बीच जमकर बहस हुई है, जिसने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से खींच...

बॉलीवुड तड़का: दिवाली के त्योहार के बीच टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में ड्रामा का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार कश्मीरी हसीना फरहाना भट्ट और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर के बीच जमकर बहस हुई है, जिसने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से खींच लिया है। शो के वीकेंड वार के बाद दोनों के बीच जो बहस शुरू हुई, वह सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

बिग बॉस 19 का नया ड्रामा: फरहाना और मालती की तीखी नोकझोंक
प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फरहाना और मालती के बीच जमकर बहस होती है। मालती, जो आमतौर पर शांत स्वभाव की मानी जाती हैं, इस बार भड़क उठीं और फरहाना से कहा, “तेरी शक्ल देखकर मुझे गुस्सा आता है।” इस कटाक्ष पर फरहाना ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया, “तो दिखा मुझे गुस्सा, अंदर नहीं रखते गुस्सा, वो हानिकारक होता है।” मालती ने अपनी नाराजगी जताते हुए फरहाना से कहा, “मुझे तुझसे प्रॉब्लम है, तू मेरी प्रॉब्लम है।” जवाब में फरहाना ने कहा, “जो तू खुद है, तुझे बाकी सब भी वही लगते हैं।” इस विवाद में अमाल मलिक ने भी अपनी टिप्पणी दी, उन्होंने इस बहस को “आज के दिन की वैम्प डायरीज” बताया, जो दर्शाता है कि माहौल कितना गरम था।

फरहाना का आरोप: मालती ने किया अपमान
फरहाना ने मालती पर निशाना साधते हुए कहा कि मालती ने उन्हें ‘लप्पू’ कहा जबकि असल में वह खुद “सबसे बड़ी फट्टू” हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मालती बसीर से अपनी पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर परेशान थीं और अमाल मलिक की दोस्ती को लेकर भी जलन महसूस करती हैं। फरहाना ने यह भी कहा कि अब मालती घर में अकेली रह गई हैं और उनकी स्थिति “थाली की बैंगन से भी बदतर” हो गई है।

मालती का जवाब: “मैं पहले भी अकेली थी और अभी भी अकेली हूं”
मालती ने इन आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि जब वह घर में आई थीं तब भी अकेली थीं और अभी भी अकेली हैं। लेकिन फरहाना ने इसे मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह मजबूरी है क्योंकि कोई भी उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर रहा। फरहाना ने यह भी कहा कि वह अपने दुश्मनों को भी परिवार की तरह मानती हैं, जिससे यह बहस और भी रोचक हो गई।

दर्शकों के रिएक्शन: फरहाना को मिला समर्थन
फरहाना और मालती की लड़ाई पर दर्शकों का रिएक्शन भी काफी दिलचस्प रहा। सोशल मीडिया पर फैंस फरहाना को बिग बॉस की “बॉस लेडी” कहकर उनका समर्थन कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि फरहाना का गेम स्ट्रांग है और वे इस बार शो की सबसे बड़ी कंटेंडर साबित हो सकती हैं।

बिग बॉस में बढ़ता तनाव और दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी
बिग बॉस 19 में ऐसे ड्रामेटिक मोड़ दर्शकों की दिलचस्पी को बनाए रखते हैं और शो को हिट बनाते हैं। फरहाना और मालती की ये जंग अब तक की सबसे जबरदस्त लड़ाई साबित हो सकती है। देखना होगा कि आगे ये दोनों कैसे इस टकराव को सुलझाती हैं और क्या कोई नया ट्विस्ट इस कहानी में आता है।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!