फेमस एक्ट्रेस की 43 की उम्र में मौत, रेयर कैंसर से जंग लड़ते हुए कहा दुनिया को अलविदा

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 09:20 AM

famous actress emilie dequenne dies due to rare cancer

मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई दिल तोड़ने वाली खबरें आई रहते हैं। अब हाल ही में फिर एक खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है। बीते रविवार 43 साल की उम्र में विदेशी एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन की मौत हो गई। एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके परिवार और पब्लिसिटी...

मुंबई. मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई दिल तोड़ने वाली खबरें आई रहते हैं। अब हाल ही में फिर एक खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है। बीते रविवार 43 साल की उम्र में विदेशी एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन की मौत हो गई। एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके परिवार और पब्लिसिटी एजेंट ने दी। एमिली की मौत के बाद उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई हैं।


एक्ट्रेस एमिली डेक्वेन बीते काफी समय से रेयर कैंसर से जंग लड़ रही थीं और अब इस दुनिया को अलविदा कह गईं। एक्ट्रेस ने साल 2023 में बताया था कि वो रेयर कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस adrenocortical carcinoma से पीड़ित थी। ये एड्रिनल ग्लैंड का कैंसर है, जिससे जूझते हुए एक्ट्रेस 16 मार्च, 2024 को दम तोड़ दिया।

 


काम की बात करें तो बेल्जियम एक्ट्रेस एमिली डेक्वे को डार्डेन ब्रदर्स की फिल्म ‘रोसेटा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसी फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता था और फिल्म ने गोल्डन पाम जीता था। एमिली को आखिरी बार पिछले साल आई ‘सर्वाइव’ फिल्म में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!