न्यूयॉर्क की सड़कों पर डॉगी कोलंबो संग करने निकलीं Emily, ब्लैक जैकेट और व्हाइट ट्राउजर में दिखा कूल लुक

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2024 05:13 PM

emily ratajkowski seen walking with doggy colombo at new york streets

हॉलीवुड स्टार Emily Ratajkowski एक बड़ी डॉग लवर हैं। वह अपने डॉगी पर बच्चों की तरह प्यार लुटाती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क शहर के वेस्ट विलेज में डॉगी कोलंबो संग सैर करते देखा गया। एक्ट्रेस के इस अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया और उनकी ये...

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड स्टार Emily Ratajkowski एक बड़ी डॉग लवर हैं। वह अपने डॉगी पर बच्चों की तरह प्यार लुटाती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क शहर के वेस्ट विलेज में डॉगी कोलंबो संग सैर करते देखा गया। एक्ट्रेस के इस अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया और उनकी ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


लुक की बात करें तो इस दौरान ब्लैक जैकेट के साथ व्हाइट ट्राउजर पहने नजर आईं। इस लुक को उन्होंने व्हाइट शूज, रेड कैप और ब्लैक चश्मे के साथ कंप्लीट किया।

PunjabKesari

 

अपने डॉगी के पट्टे को हाथ में पकड़े और हाथों को पॉकेट में डाले वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर सैर करती दिखीं। कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने कई जबरदस्त पोज दिए।

PunjabKesari

 

काम की बात करें तो एमिली को आखिरी बार फिल्म Lying and Stealing में देखा गया था। वहीं, 2022 में उन्हें Ziwe नामक टीवी शो में देखा गया था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!