Ekta के शो 'नागिन' में नज़र आ सकते हैं, टीवी के मशहूर एक्टर Shakti Arora या Abhishek Kumar

Edited By Shivani Soni, Updated: 27 Jul, 2024 04:59 PM

ekta s show naagin can romance with shakti or abhishek kumar

Ekta Kapoor के टीवी सीरियल नागिन ने कई कलाकारों की किस्मत को बदला है। यह सीरियल सुपरनैचुरल पावर से भरा हुआ है, जिसके छह सीजन आ चुके हैं। नागिन का लगभग हर सीजन हिट रहा और इसी वजह से फैंस सातवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई: एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन ने कई कलाकारों की किस्मत को बदला है। यह सीरियल सुपरनैचुरल पावर से भरा हुआ है, जिसके छह सीजन आ चुके हैं। नागिन का लगभग हर सीजन हिट रहा और इसी वजह से फैंस सातवें सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
PunjabKesari

वैसे सोशल मीडिया पर कई तरह की रिपोर्ट्स आती हैं, जिसमें नागिन 7 पर अपडेट के साथ कुछ कलाकारों के नाम का खुलासा होता है। बीते दिनों अभिषेक कुमार का नाम नागिन से जुड़ रहा था और अब शक्ति अरोड़ा भी लिस्ट में आ गए हैं। दावा है कि वह नागिन 7 में हिस्सा लेंगे। दरअसल, टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आ रहे थे, जिसमें एक्टर को काफी प्यार मिला। बीते कुछ दिन पहले ही इस सीरियल में लीप आया था, जिसके साथ ही शक्ति अरोड़ा के कैरेक्टर ईशान को खत्म कर दिया गया है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि शक्ति अरोड़ा नागिन 7 में नजर आ सकते हैं। शक्ति का नाम बिग बॉस 18 से भी जुड़ा, लेकिन फैंस शक्ति अरोड़ा को नागिन में देखना चाहते हैं। टीवी की दुनिया में  एक्टर शक्ति अरोरा को काफी पसंद किया जाता है  इसी बीच  एक्टर शक्ति  बिग बॉस  या  खतरों के खिलाडी, जैसे शो  में दिलचस्पी  ना  दिखाते  होए  उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अभी तक नागिन 7 के लिए ऑफर नहीं किया गया है। इसी वजह से वह इस पर कुछ नहीं बोलना चाहेंगे।

PunjabKesari

वहीं दूसरा नाम बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार जिसे काफी पसंद किया गया था  हालांकि, इन सबके बीच अभिषेक खतरों के खिलाड़ी में शामिल हो गए  शो शो नागिन 7 का हिस्सा कौन बनेगा या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!