दिवाली 2025: शहनाज गिल के स्टनिंग ब्लू वेलवेट सूट लुक ने मचाई धूम, देखें उनका वायरल लुक!

Edited By Rahul Rana, Updated: 20 Oct, 2025 02:07 PM

diwali 2025 shehnaaz gill s stunning blue velvet suit look is a hit check out

दिवाली का त्योहार रंग-बिरंगी रौशनी, खुशियों और फैशन के साथ हर साल दिलकश अंदाज़ में मनाया जाता है। इस बार दिवाली 2025 के मौके पर टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल ने एक शानदार फेस्टिव लुक से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। शहनाज ने इंस्टाग्राम...

बॉलीवुड तड़का: दिवाली का त्योहार रंग-बिरंगी रौशनी, खुशियों और फैशन के साथ हर साल दिलकश अंदाज़ में मनाया जाता है। इस बार दिवाली 2025 के मौके पर टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल ने एक शानदार फेस्टिव लुक से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने रॉयल ब्लू वेलवेट अनारकली सूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं,एक्ट्रेस का ये खास लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका।

PunjabKesari

शहनाज गिल फैशन की दुनिया में अपने यूनिक और ट्रेडिशनल लुक के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने दिवाली से पहले एक खास फैशन ट्रेंड सेट किया है। उनकी तस्वीरों में वह रॉयल ब्लू कलर के मखमली वेलवेट अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, जो उनके पावरफुल लेकिन क्लासिक अंदाज को बखूबी दर्शाता है।

PunjabKesari

शहनाज ने इस रॉयल ब्लू अनारकली सूट को मैचिंग रॉयल ब्लू पैंट के साथ पेयर किया है, जो लुक को सिंपल और स्टाइलिश बनाता है। उनके दुपट्टे में खास बात है उसका ट्रांसपेरेंट फैब्रिक जिसमें बारीक गोल्डन काम और मोटा गोल्ड बॉर्डर लगा हुआ है, जो पूरे आउटफिट में एक शाही अहसास भरता है। इस सूट की खासियत है इसकी डीप चौकोर नेकलाइन और स्पेगेटी स्ट्रैप्स, जो इसे मॉडर्न टच देते हैं।

PunjabKesari

अक्सर अपने फैशन सेंस के लिए चर्चित शहनाज ने इस लुक के साथ गोल्डन हाई हील्स और मैचिंग ब्लू-गोल्डन चूड़ियां पहनी हैं। उनके भारी गोल्डन झुमकों ने भी उनके लुक को बेहद आकर्षक और परफेक्ट बनाया है।शहनाज़ गिल सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर उनकी लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी पर्सनल लाइफ, फैशन, और प्रोफेशनल अपडेट्स शेयर करती हैं।

PunjabKesari

तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शहनाज ने अपनी आगामी फिल्म ‘इक कुड़ी’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शाही एहसास, मखमली सपने… इक कुड़ी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है!”  उनका यह फैशनेबल और फेस्टिव लुक फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है, और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। फैंस न केवल उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उन्हें इस दिवाली फैशन आइकन भी मान रहे हैं।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!