नेकेड ड्रेस पहन सारी हदें पार कर गईं हाॅलीवुड की ये 2 हसीनाएं, तस्वीरें देख संस्कारी भारतीयों की नजरें हो जाएंगी नीची

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Sep, 2025 01:48 PM

dakota johnson and margot robbie naked gown look goes viral

बदले समय के साथ फैशन में भी काफी बदलाव आ रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स हर कोई अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करते हैं हालांकि कई बार वो कुछ ज्यादा ही अतरंगी और बोल्ड लुक्स अपना लेते हैं। ऐसा ही कुछ दो हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया। फैशन...

लंदन: बदले समय के साथ फैशन में भी काफी बदलाव आ रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स हर कोई अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करते हैं हालांकि कई बार वो कुछ ज्यादा ही अतरंगी और बोल्ड लुक्स अपना लेते हैं। ऐसा ही कुछ दो हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया। फैशन के नाम पर हम पार करती इन तस्वीरों को देख संस्कारी भारतीयों की नजरें नीची हो जाएंगी।

PunjabKesari

हम मार्गोट रोबी और फिल्म '50 शेड्स ऑफ ग्रे' की एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन की बात कर रहे हैं। जिन्होंने एक ही दिन में नेकड ड्रेस पहनकर अलग- अलग इवेंट में एंट्री ली।

PunjabKesari

सबसे पहले मार्गोट रॉबी की बात करते हैं जो जो फिल्म 'ए बिग बोल्ड ब्यूटीफुल जर्नी' के लंदन प्रीमियर पर पहुंची थीं। 11 महीने पहले मां बनीं  ये हसीना जब रेड कार्पेट पर आईं, तो उनका स्टाइल सब देखते रह गए। 

PunjabKesari

 Armani Privé के स्प्रिंग 2025 कलेक्शन का शीयर ज्वेल एम्बेलिश्ड गाउन पहनकर आईं। जहां गाउन पर अलग-अलग शेप और साइज के क्रिस्टल, कलरफुल बीड्स और जेम्स से डिजाइन बनाया गया है।गाउन के फ्रंट को पतली- सी स्पेगेटी स्ट्रैप्स दी है, जो बैक पर एक साथ आकर अटैच हुई और फिर सेंटर में लगे क्रिस्टल वाले सर्कल से जुड़ गई।

PunjabKesari

ड्रेस को साइड से भी प्लंजिंग लुक दिया है जिसके साथ वह बस सिल्वर थोंग पहने नजर आईं।  सारी स्पॉटलाइट उनके आरपार दिखने वाले गाउन को ही मिलने वाली है इसलिए उन्होंने जूलरी में कुछ एक्स्ट्रा किया ही नहीं। वह बस डायमंड स्टड और इंगेजमेंट रिंग पहने हुए हैं। हसीना ने अपने बालों को स्टाइलिश बन बनाकर लुक कंप्लीट किया। 

PunjabKesari

 इसके कुछ घंटों बाद डकोटा जॉनसन ने न्यूयॉर्क में केरिंग फाउंडेशन के 'केयरिंग फॉर वूमेन' इवेंट में नेकड ड्रेस पहनकर एंट्री कर ली। डकोटा की बात करें तो वह Gucci की सी थ्रू ब्लैक ड्रेस पहनकर आईं जिस पर लेस पैटर्न से फ्लोरल डिजाइन बनाया है। ब्लैक सेक्विन सितारों से इसमें शाइन ऐड की जिसे फुल स्लीव्स के साथ हाई नेकलाइन दी। इसके साथ हसीना ने ब्लैक बिकिनी पहनी। जहां ब्लैक ब्यूटी लुक में वह बेहद सिजलिंग अदाएं दिखाती नजर आईं।

PunjabKesari

डकोटा की सी थ्रू ड्रेस बॉडी हगिंग है जिसमें छोटी- सी ट्रेल भी अटैच की गई। करटेन ने बैंग्स के साथ बन वाला अंदाज और हाई हील्स लुक को कंप्लीट किया। 


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!